हरियाणा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: गोली लगने से IPS पूरन कुमार के आंतरिक अंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त

चंडीगढ : आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में जांच कर रही एसआईटी को पीजीआई की ओर से पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी गई है। फाइनल रिपोर्ट बाकी है। एसआईटी मेंबर्स का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुसाइड ही कारण आया है। मौत गोली लगनेसे हुई है, जिसने इंटरनल ऑर्गन को फाड़ दिया।

गुरुवार को पूरन कुमार का परिवार अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार गया हुआ था। इसके चलते एसआईटी किसी का बयान दर्ज नहीं कर पाई। परिवार ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित कीं। गुरुवार को ही आगे की रणनीति के लिए 51 सदस्यीय समिति की चंडीगढ़ में बैठक होनी थी, लेकिन परिवार मौजूद न होने के कारण टल गई।

Related Articles

Back to top button