गोरखपुर में 11वीं की छात्रा ने बस ड्राइवर से की शादी, फिर दोनों ने जहर खाकर काट ली नसें

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक 11वीं की छात्रा को स्कूल बस चालक से प्यार हो गया, लेकिन दोनों ने सुसाइड करने की कोशिश की. दोनों को अलग होने का डर सता रहा था. क्योंकि लड़की के परिवार वालों ने दोनों के रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया था. ऐसे में घर वालों के विरोध करने पर प्रेमिका घर से भागी और बस ड्राइवर के साथ एक मंदिर में शादी कर ली.
शादी करने के बाद दोनों ने अलग होने के डर से सुसाइड करने का प्लान बनाया. पहले दोनों ने जहर खाया. फिर बाद में हाथ की नस काट ली. इस दौरान दोनों ने वीडियो बनाया और अपने रिश्तेदार को भेज दिया. वीडियो में दोनों ने कहा कि हम साथ मरेंगे. वीडियो देखने क बाद परिजनों ने दोनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
स्कूल की बस चलाता है प्रेमी
ये मामला गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां बीआरडी मेडिकल कॉलेज में प्रेमी की हालात गंभीर बनी हुई है और छात्रा की हालत में कुछ सुधार हुआ है. मामले में गुलरिहा थाने की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि प्रेमिका की उम्र 17 साल और बस चालक की उम्र 23 साल बताई जा रही है. प्रेमिका गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक स्कूल में 11वीं की छात्रा है. गुलरिहा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला अभिषेक शर्मा उर्फ हैप्पी पिछले तीन साल से उसी के स्कूल की बस चलाता है. इसी बस से छात्रा भी स्कूल आती जाती है. इसी दौरान दोनों में बातचीत शुरू हुई और दोनों में धीरे धीरे नजदीकियां बढ़ गईं.
2 साल से दोनों की हो रही थी बात
बताया जा रहा है कि बस में ड्राइवर की पास वाली सीट पर ही छात्रा बैठती थी. उस सीट पर चालक किसी और को नहीं बैठने देता था. 2 साल तक दोनों के बीच बातचीत और मुलाकात का सिलसिला चलता रहा. इन दोनों के बीच संबंध के बारे में स्कूल की ज्यादातर छात्रों को भी जानकारी हो गई थी. इस बात की जानकारी जब छात्रा के घर वालों को हुई तो उन्होंने छात्रा को काफी समझाया कि वो अपने पढ़ाई में ध्यान दे, लेकिन छात्रा ने परिवार की बात नहीं मानी और हर हाल में बस चालक के साथ रहना चाहती थी.
शादी तय होने पर किया भागने का फैसला
ऐसे में दोनों की बात और मुलाकात जारी. इसी बीच बस चालक की शादी तय हो गई. इस बात की जानकारी जब प्रेमिका छात्रा को हुई वह नाराज हो गई, जब बस चालक ने प्रेमिका को बताया कि यह रिश्ता उसके मर्जी से नहीं हुआ है. प्रेमी की उसके घरवालों मार्च 2026 के लिए शादी तय कर दी थी. ऐसे में दोनों ने भागने का फैसला किया. 30 अक्टूबर की शाम दोनों घर से भाग गए. रात करीब 11:00 बजे दोनों ने फुलवरिया स्थित एक मंदिर में शादी कर ली, लेकिन उन्हें यह डर था कि अगर इस बात की जानकारी घर वालों को होगी तो वह दोनों को अलग कर देंगे. इसलिए उन्होंने खुदकुशी करने का प्लान बनाया.
जहर खाकर दोनों ने काट ली हाथ की नस
दोनों ने पहले जहर खाया और उसके बाद दोनों ने अपनी हाथ की नश काट ली और इसका वीडियो बनाकर रिश्तेदार के पास भेज दिया. वीडियो में दोनों ने कहा कि हम दोनों साथ नहीं रह सकते, लेकिन साथ मर तो सकते हैं. वीडियो देखने के बाद रिश्तेदार ने बस चालक के पिता को उसकी जानकारी दी. इसके बाद बेटे को बचाने के लिए परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों अचेत अवस्था में पड़े थे, जिसके बाद दोनों को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां ट्रामा सेंटर में अब दोनों का इलाज चल रहा है.




