‘चीरहरण हुआ मेरा, अब आप नेता विक्टिम शेमिंग में लगे हैं- स्वाति मालीवाल
नई दिल्ली, 24मई। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है. मालीवाल ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अब ‘विक्टिम शेमिंग’ (Victim Shaming) में जुटे हैं. स्वाति का कहना है कि पहले उनका ‘चीरहरण’ हुआ और अब ‘चरित्रहनन’ किया जा रहा है. मालूम हो कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने CM हाउस में उनके साथ मारपीट की. जानकारी के मुताबिक दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व प्रमुख ने कहा कि जरूरत हुई तो मैं पॉलीग्राफ टेस्ट (जिसे लाई-डिटेक्टर टेस्ट भी कहा जाता है) कराने के लिए भी तैयार हूं.
एक इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के ड्राइंग रूम के अंदर ‘चीरहरण’ करने का आरोप लगाया. उन्होंने आप नेताओं पर ‘चरित्र हनन’ का प्रयास करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, ‘मैं इस वक्त खुद को बहुत ठगा हुआ महसूस कर रही हूं. मैं बस यही चाहती हूं कि भगवान न करे कि किसी को भी ऐसा महसूस हो. मैंने सब कुछ खो दिया है. उन्होंने मुझे डराने के लिए क्या नहीं किया, ‘मेरा उस घर में चीरहरण हुआ और ‘चरित्र हरण’ हर दिन किया जा रहा है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि यह कैसे हुआ और ऐसा क्यों हुआ?
स्वाति मालीवाल ने बताया, ‘बिभव कुमार ने कहा ‘तेरी औकात क्या है’ और भी बहुत कुछ कहा. उसने मुझे थप्पड़ मारे. मैंने पुलिस को फोन किया. जब उसे पता चला कि मैंने फोन कर दिया है. वह बाहर गया और सिक्योरिटी को बुला कर लाया. उन्होंने 50 सेकंड की वीडियो क्लिप एडिट करके टीवी चैनल्स को दी. सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ की गई.’ AAP की राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘अगर मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें चाहिए थी, वो प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती, सांसद तो बहुत छोटी बात है. जिस तरीके से इन्होंने मुझे मारा है, अब चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए मैं इस्तीफा नहीं दूंगी.’
स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल के सबसे बड़े राजदार, सबसे करीब आदमी इस वक्त बिभव कुमार हैं. अगर आप उनका घर देखें तो उन्हें इतना आलीशान घर दिया गया है, यहां तक कि दिल्ली में किसी मंत्री को भी ऐसा घर नहीं दिया गया है. इस समय वे पार्टी में एक शक्तिशाली व्यक्ति हैं और पूरी पार्टी उनसे डरती है.’