हरियाणा

राजकीय विद्यालय पालुवास में सम्मान समारोह आयोजित

भिवानी, ( ब्यूरो): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पालुवास में आज बाल वाटिका से लेकर 11वीं कक्षा तक का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार शर्मा व गांव के गणमान्य व्यक्तियों, समस्त स्टाफ और बच्चों के मध्य यह परीक्षा परिणाम सुनाया गया । यह जानकारी देते हुए विद्यालय के अध्यापक संदीप वधवा ने बताया की विद्यालय प्राचार्य ने सभी बच्चों को अच्छे अच्छे पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी किया।
प्राचार्य राजकुमार शर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जो बच्चे स्थान नहीं ला पाए हैं वो मायूस न हो बल्कि इनको देखते हुए और अधिक मेहनत करें और अगले वर्ष वह भी इस दौड़ में आकर मंच पर पुरस्कार प्राप्त करें। मंच का कुशल संचालन दीपमाला ने किया। इस इस अवसर पर प्राथमिक विभाग के प्रमुख देवेंद्र, माध्यमिक विभाग के प्रमुख संदीप वधवा ,सुरेंद्र तंवर, रवि शर्मा, रमेश, अरुणा, प्रेमलता, सुनीता, रेखा, संजीता, शकुंतला, बबीता, मंजीत, रमेश, किशन यादव, बंसी लाल, अक्षय, कुलदीप, सोमबीर ,नीतू,मंजू, ज्योति, रीना, रत्न कौर, दीपमाला आदि समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Related Articles

Back to top button