बीजेपी में नेताओं ज्वाइनिंग
देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में नेताओं का शामिल होने का सिलसिला जारी है, कई पार्टियों के नेताओ को बीजेपी में शामिल कराया जा रहा है वही पिछले विधान सभा चुनाव में पार्टी से नाराज होकर पार्टी छोड़ने वाले नेताओ और कार्यकर्ताओं को भी बीजेपी घर वापसी कराने में जुटी है आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सैकड़ो की संख्या में पूर्व बसफा विधायक हरिदास ने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा की जॉइनिंग की ज्वाइनिंग की। इस दौरान महेंद्र भट्ट प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सि ने सभी का पार्टी में स्वागत किया। वही महेन्द्र भट्ट प्रदेश अध्यक्ष का कहना है। कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के द्वारा जो भी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों से प्रभावित हो रहे हैं, उनको पार्टी में शामिल कराया जा रहा है और यह सिलसिला लगातार जारी है। वही राकेश गिरी अल्पसंख्यक अध्यक्ष का कहना है कि घर वापसी कर वह काफी खुश है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही है, उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है।