देहरादूनः उत्तराखंड में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम की स्थिति को देखते हुए इन जिलों में स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है।
इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी गया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जिले में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पहली से 12वीं तक के स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है। निर्देश की अवहेलना पर कार्रवाई की जाएगी।
बीते दिन सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि, रात का न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 24 डिग्री रहने के आसार हैं।