राष्ट्रीय

वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़े जाने पर जयपुर में बवाल, हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर साधा निशाना

राजस्थान में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है. वहीं, इस घटना पर पूरे शहर में बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर लोग आक्रोशित हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के कार्यकर्ता भी शामिल हैं. इसपर आरएलपी प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीधे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है.

नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को तत्काल रिहा की जाए, नहीं तो आंदोलन किया जाएगा. साथ ही RLP कार्यकर्ताओं और युवाओं पर लाठीचार्ज की घोर निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरएलपी समर्थकों पर मुख्यमंत्री के इशारे पर पुलिस ने डंडे बरसाए गए हैं. बेनीवाल ने कहा, ‘पुलिस द्वारा जयपुर में सरकार के इशारे पर तेजा भक्तों की आवाज लाठी के दम पर नहीं दबा सकती है, गौ रक्षक वीर तेजाजी महाराज की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’

मुख्यमंत्री के इशारे पर हुआ लाठीचार्ज- बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने अपने एक्स पर लिखा, ‘जयपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित करने के बाद उपजे जन -आक्रोश के बाद, एक तरफ जहां जयपुर पुलिस कमिश्नर और आला अफसर आंदोलित लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता करने को तैयार थे. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के इशारे पर पुलिस ने RLP कार्यकर्ताओं और जाट समाज सहित विभिन्न समाजों के युवाओं पर जो लाठीचार्ज किया वो निंदनीय है.’

‘आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाले परेड’

एक दुसरे पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘पुलिस द्वारा जयपुर में सरकार के इशारे पर तेजा भक्तों की आवाज लाठी के दम पर नहीं दबा सकती है, गौ रक्षक वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित करना बर्दाश्त नहीं होगा. पुलिस को तेजा भक्तों पर लाठीचार्ज करने के स्थान पर उन असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करके परेड निकलवाने की जरूरत है जिन्होंने तेजाजी की मूर्ति को खंडित किया. डॉक्टर श्रवण चौधरी, छात्र नेता राजेंद्र चौधरी, छात्र नेता नीरज खीचड़, श्योजीराम चौधरी, कैलाश जाट सहित अन्य युवाओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लेना दुर्भाग्यपूर्ण है.’

वीर तेजाजी थे एक महान गौ रक्षक

आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि हिरासत में लिए गए आरएलपी समर्थकों को पुलिस ने नहीं छोड़ा तो आंदोलन होगा. बता दें कि, जयपुर के सांगानेर में प्रतापनगर सेक्टर-3 में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति स्थापित है. वीर तेजाजी एक राजस्थानी लोक देवता हैं. उन्हें भगवान शिव के ग्यारह अवतारों में से एक माना जाता है. इसके अलावा तेजाजी को जाति व्यवस्था का विरोध करने के लिए भी पहचाना जाता है. वीर तेजाजी महाराज ने गायों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलिदान तक दे दी थी.

Related Articles

Back to top button