हरियाणा

आया था नशे के इंजेक्शन बेचने, बेचने से पहले ही धर दबोचा

हरियाणा नारकोटिक्स विभाग की टीम ने नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । सोहना । सुभाष पुलानी । हरियाणा नारकोटिक्स विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर सोहना में पलवल रोड पर नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने वाले एक आरोपी को धर दबोचा, जिससे काफी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं, जिन्हें वह पलवल से सोहना बेचने के लिए आया था। इसके खिलाफ नारकोटिक टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शहर थाना सोहना पुलिस को सौंप दिया।

जानकारी देते हुए नारकोटिक टीम् के इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पलवल की ओर से सोहना में प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने के लिए एक व्यक्ति पलवल रोड़ पर ट्रैक्टर की एजेंसी के पास खड़ा है, जिसके पास प्रतिबंधित इंजेक्शन हैं। इस पर हमारी टीम ने चारों ओर से उसे घेर लिया और पूछताछ की तो उसके पास 183 नशे के इंजेक्शन पकड़े गए जो की ड्रग्स विभाग की ओर से प्रतिबंधित है। शहर थाना सोहना में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। आरोपी की पहचान दीपक निवासी बेलख शहर पलवल के रूप में की गई है, जिसे शहर थाना सोहना पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी के खिलाफ मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button