पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, सरकार से की मुआवजे की मांग
ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को मुआवजा देकर उन्हे आर्थिक भंवर से निकाले सरकार
भिवानी, (ब्यूरो):
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी ने सोमवार को गांव सिपर, जमालपुर, पपोसा में ओलाावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथा सरकार से मांग की कि ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर उन्हे उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि आर्थिक भंवर में फंसे अन्नदाताओं को थोड़ी राहत मिल सकें। पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कहा कि दो दिन पूर्व बवानीखेड़ा क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से किसानों को किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिसके चलते अब किसानों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में अब यह सरकार का दायित्व बनता है कि वह जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दे। इस दौरान पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने सरकार से मांग की पिछले कई वर्षो की तरफ मुआवजे के नाम पर किसानों से मजाक ना करें, क्योंकि सरकार ने पिछले कई वर्षो से किसानों को पोर्टलों के चक्कर में फंसाया हुआ है। जिसके चलते किसानों को मुआवजा नहीं सिर्फ धक्के मिल रहे है। फौजी ने प्रदेश सरकार से मांग की कि वह किसानों को पोर्टलों के जंजाल से मुक्ति दिलाए तथा सीधे तौर पर उन्हे मुआवजा दे। इसके साथ ही सरकार किसानों को पिछले कई सीजन से पैंडिंग मुआवजा भी किसानों को जल्द से जल्द दे। फौजी ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार किसानों की समस्याओं एवं मांगों की अनदेखी कर रही है। जिसके चलते अन्नदाता आज भी एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर धरनारत्त है। पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने सरकार से मांग की कि किसानों की मांगों का जल्द से जल्द समाधान करवाएं।