उत्तर प्रदेश के ललितपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कार सवार घायलों को मारने की बात कहते नजर आ रहे हैं.
मृतकों के परिजन का आरोप है कि कार में सवार लोग शराब के नशे में थे. उन्होंने जान-बूझकर बाइक में टक्कर मारी. जानकारी के मुताबिक, ललितपुर जिले के गड़ा निवासी 45 वर्षीय भगवानदास पुत्र भागीरथ जोशी मजदूरी करने के लिए 15 दिन पहले इंदौर गया हुआ था, जहां उसे काम नहीं मिला तो वह बुधवार की रात ट्रेन से ललितपुर स्टेशन वापस आ गया.
जखौरा के पास कार ने मारी बाइक में टक्कर
ललितपुर स्टेशन पहुंचे भगवान दास को लेने के लिए पुत्र शिवम बाइक से पहुंचा था. शिवम भगवान दास के साथ बाइक से वापस गांव लौट रहे थे. इसी बीच, जब दोनों जखौरा के पास पहुंचे , तभी एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क से काफी दूर खेत में जा गिरे. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
भगवान दास के पिता भागीरथ जोशी ने बताया कि भगवान दास के दो पुत्र हैं, जिसमें शिवम सबसे छोटा था. इस हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे के बाद मृतकों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.दो लोगों की मौत के बाद पिता सदमे में हैं. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.
हादसे के बाद का वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि कार में लेखपाल सहित चार लोग सवार थे. इस हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि लेखपाल हादसे के बाद घायलों को मारने की बात कह रहा है. हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.