पहले शराब पी, फिर हुई कहासुनी…नशे की हालत में दोस्त ने दोस्त को दी ऐसी मौत कि उड़ जाएंगे आपके होश
सोनीपत : सोनीपत में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है जहां गांव हरसाना कलां के खेतों मे बने कमरे में शराब के नशे में हुई कहासुनी में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी। मृतक भल्ला निवासी गांव जुरासी अपने साथी के साथ गांव हरसाना कलां के किसान के पास मजदूरी का काम करता था और उसके दोस्त ने ही भल्ला की हत्या की है। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के गांव जुरासी का रहने वाला भल्ला नाम का शख्स काफी लंबे समय से सोनीपत के गांव हरसाना कलां के रहने वाले सतीश के पास खेतों में मजदूरी का काम करता था और उसके साथ गांव गढ़ी बिंधरोली का रहने वाला एक और मजूदर उसके साथ मजदूरी करने लग गया और दोनों में काफी गहरी दोस्ती हो गई। दोनों ने रात को खेत में बने कमरे में जमकर शराब पी और फिर दोनों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद कस्सी से काटकर भल्ला के दोस्त ने उसे मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात की सूचना उसने सतीश को दी और मौके से फरार हो गया।
वहीं पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया और हत्यारे दोस्त की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार छापेमारी में जुट गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों को गठन किया गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।