भिवानी के हांसी गेट पर स्कूल बैग की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग
आग के चलते लाखों रुपए का सामान जल कर हुआ राख आग की भीषण गर्मी के चलते आसपास की दुकानों के शीशे भी चटके, शटर भी हुए क्षतिग्रस्त

रात करीबन अढ़ाई बजे लगी थी आग फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया
भिवानी, 10 अगस्त : भिवानी में हांसी गेट पर बीती रात एक स्कूल बैग की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि दुकान में रखा लाखों रुपये का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटों और भयंकर गर्मी के कारण आसपास की दुकानों के शीशे भी चटक गए और शटर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
जानकारी के अनुसार आग की यह घटना देर रात करीब 2:30 बजे की है। जब आग की लपटें उठनी शुरू हुईं तो आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी।
दुकान मालिक मुकेश कुमार, हिमांशु जैन ने बताया कि उनके पास देर रात सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लगी हुई है, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में भयंकर आग लगी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत प्रभाव से दमकल को सूचित किया तथा तुरंत प्रभाव से दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची तथा करीबन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में करीबन 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, क्योंकि दुकान में नए स्टॉक के साथ कई महंगे बैग और अन्य सामान रखा हुआ था। शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वही फायर ऑपरेटर सुनील ने बताया कि उन्हे रात करीबन अढ़ाई बजे डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली कि हांसी गेट पर एक बैग हाऊस में आग लगी है। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने बताया कि आग के कारण आस-पास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है तथा उनकी टीम रात से ही आग बुझाने में लगी हुई है तथा दमकल की 10 गाडिय़ां आगे बुझाने के कार्य मे प्रयोग में हुई।