हरियाणा

हलवासिया विद्या विहार में मनाया एन.एस.एस. फाउंडेशन डे

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एन.एन एस. फाउंडेशन डे मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मांँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं लक्ष्य गीत स्वयं सजे वसुंधरा संवार दे के साथ हुआ। सर्वप्रथम स्वयंसेविका मुस्कान यादव ने एन.एस.एस. के आदर्श वाक्य नॉट मी, बट यू की भावना को प्रस्तुत करते हुए भाषण प्रस्तुत किया। साथ ही सात दिवसीय राज्य स्तर कैंप के अपने अनुभवों को भी सांझा किया। एन.एस.एस. प्रभारी आचार्या कविता तंवर ने स्वयंसेवकों को संगठन की गतिविधियों एवं इसके महत्व से अवगत कराया। मंच का कुशलतापूर्वक संचालन स्वयंसेविका देवांशी वशिष्ठ के द्वारा किया। विद्यालय के प्राचार्य विमलेश आर्य ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को सेवा, अनुशासन, निष्ठा, मानवीय गुणों और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का संदेश दिया। विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत ने एन.एस.एस. प्रभारी कविता तंवर व स्वयंसेवकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य युवा सशक्तिकरण के माध्यम से छात्र युवाओं के व्यक्तित्व का विकास करना और उन्हें समाज में जिम्मेदार, संवेदनशील और कुशल नागरिक बनाना है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यालय में पधारे पुरातन छात्रों को विद्यालय की स्नेह रूपी भेंट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप प्राचार्य दीपक वशिष्ठ, वरिष्ठ विभाग प्रमुख एलेग्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार, सुवीरा गर्ग, वीणापाणि महता, आचार्या सिंपल बांग्ला, किरण मखीजा, सोनिया, अदिति पूनिया, नेहा, अनीता गोयल, सारिका अरोड़ा, नरेश मेहता व मनोज कुमार इत्यादि विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के दौरान भैया विशाल व कृष्णा का भरपूर सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button