रिश्वत लेते महिला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, झगड़े के मामले में नाम निकालने के मांगे 70 हजार; 50000 पहले ही ले चुकी
तलाशी लेने पर प्रीति के कब्जे से रिश्वत राशि बरामद हो गई। हाथ धुलवाने पर उसके हाथों का रंग लाल हो गया
न्यूज़ डेस्क हरियाणा । जीन्द । हि.स. । हरियाणा के जीन्द में उचाना थाना में तैनात महिला हेड कांस्टेबल को हाई कोर्ट में जवाब देने की एवज में सात हजार रुपये रिश्वत लेते एंटी क्रप्शन ब्यूरो हिसार टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम महिला हेड कांस्टेबल से पूछताछ कर रही है। गांव छात्तर निवासी धर्मपाल ने एसीबी को टोल फ्री नंबर पर दी शिकायत में बताया था कि गत पांच सितंबर को गांव के सुनील की शिकायत पर उचाना थाना पुलिस ने उसकी पत्नी बोहती, बेटे रविंद्र तथा परिवार के ही जस्सा के खिलाफ घर में घुस कर हमला करने, अश्लील हरकत करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। जिसकी जांच महिला हेड कांस्टेबल प्रीति कर रही है। उसकी पत्नी की जमानत के लिए हाई कोर्ट में जमानत याचिका लगी हुई है। जिस पर हेड कांस्टेबल प्रीति केस से नाम निकलवाने के नाम पर 50 हजार रुपये ले चुकी है। अब जवाब देने की एवज में सात हजार रुपये की डिमांड कर रही है।
शिकायत के आधार पर एसीबी हिसार के डीएसपी महेश के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। राजपत्रित अधिकारी के तौर पर जिला उद्यान अधिकारी पंकज को नियुक्त किया गया जिन्होंने 14 नोट पांच सौ के हस्ताक्षर तथा पाउडर लगा कर शिकायतकर्ता को दे दिए। संपर्क साधने पर हेड कांस्टेबल प्रीति ने शिकायतकर्ता को थाने बुला लिया। प्रीति के रिश्वत राशि लेते ही इशारा मिलने पर छापामार टीम ने प्रीति को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से रिश्वत राशि बरामद हो गई। हाथ धुलवाने पर उसके हाथों का रंग लाल हो गया। एसीबी ने प्रीति के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। टीम आरोपित से पूछताछ कर रही है।