हरियाणा

Farmers Agitation 2.00 : लाखों के ड्रोन पर भारी पड़ी 10 रुपये की पतंग, पुलिस के ड्रोन गिराने के लिए किसानों ने बनाई ‘देसी जुगाड़’

न्यूज़ डेस्क शम्भू बार्डर। संवाददाता । Farmers Agitation 2.00 : आंसू गैस के गोले दागने के लिए हरियाणा पुलिस की ओर से इस्तेमाल किए जा रहे 10 लाख रुपये की कीमत के ड्रोन को पंजाब के किसानों की 10 रुपये की पतंग ने रोक दिया। किसानों की पतंगों ने ड्रोन को रोका ही नहीं बल्कि हरियाणा की तरफ पीछे धकेल दिया।

दरअसल दिल्ली कूच के पहले दिन प्रदर्शनकारी किसानों Kisan Andolan को पंजाब क्षेत्र में ही रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने ड्रोन की मदद से आंसू गैस के गोले दागे थे। इससे किसान परेशान हुए। एक रात में ही किसानों ने ड्रोन का तोड़ निकाल लिया। किसानों ने बुधवार को सुबह होते ही पतंगें उड़ानी शुरू कर दीं। सभी ने यह सोचा कि वसंत पंचमी पर पतंग उड़ाई जा रही हैं।

हुआ यूं कि हरियाणा की तरफ से आने वाले ड्रोन इन पतंगों की वजह से रुक गए। एक ड्रोन एक बार तो आंदोलनकारी किसानों के ऊपर तक पहुंच भी गया। एक किसान ने पतंग के मांझे को ड्रोन में फंसा दिया। ऐसे में किस्मत अच्छी रही कि ड्रोन जैसे-तैसे बचकर निकल गया। ड्रोन को दो बार पुलिस ने उड़ाने का प्रयास किया मगर सफलता नहीं मिल सकी।

एक दिन पहले कई किसान पुलिस की रबर की गोलियों से जख्मी हुए थे। बुधवार को किसान बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर मोर्चे पर उतरे। बॉडी प्रोटेक्टरों की मदद से वह रबर की गोलियों से बच गए। सिर्फ इतना ही नहीं पुलिस की वाटर कैनन water cannon से बचने के लिए प्रदर्शनकारियों ने पीपीई सूट तक पहन रखा था। वहीं आंसू गैस से बचने को चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का लेप और बार-बार नमक चखा जा रहा था। इसके साथ ही किसानों को मास्क, चश्मे आदि भी वितरित किए जा रहे थे। इन सब की वजह किसानों को मोर्चे पर डटे रहने में मदद मिली।

किसानों को मंगलवार को जहां आंसू गैस के गोलों ने काफी प्रभावित किया था, वहीं बुधवार को किसान विभिन्न प्रकार के उपकरण लेकर उतरते दिखाई दिए। अत्यधिक क्षमता वाले पंखों की मदद से आंसू गैस को हरियाणा पुलिस की तरफ किया। वहीं बड़े-बड़े पानी के टैंकरों और स्प्रिंकलर की मदद लेकर आंसू गैस के प्रभाव को पानी की बौछारों से निष्क्रिय किया।

Related Articles

Back to top button