उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

सच पर पर्दा डालने का प्रयास हो रहा… संभल मामले पर बोले योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश विधानसभा में संभल हिंसा पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप लोग सच पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं. सत्य, सूर्य, प्रकाश पर पर्दा नहीं डाला जा सकता है. हम तो भारत के पुराण पर विश्वास करते हैं. ये तो केवल सर्वे की बात थी. संभल में विष्णु का दसवां अवतार होना है. सर्वे तो न्यायालय के आदेश के बाद हुआ. सर्वे तो पहले भी हुआ है. जुमे की नमाज के बाद जो तकरीरें दी गईं. वो सबके सामने हैं. सदन में रिपोर्ट आई है. दूध का दूध पानी का पानी सबके सामने आ जाएगा.

सीएम योगी ने कहा कि संभल में दंगों का इतिहास 1947 से शुरू होता है. 1947 में एक मौत, 1948 में 6 लोग मारे जाते हैं. 1958 और 1962 में भी दंगा होता है. 1976 में पांच लोगों की मौत हुई थी. 1978 में 184 हिंदुओं को जिंदा जला दिया गया था. 1980 में फिर दंगा हुआ था, एक मौत हुई. 1982 में फिर दंगा हुआ फिर एक मौत हुई. 1986 में चार लोग मारे गए. 1990 और 1992 में पांच मौतें हुईं. 1996 में दो मौतें हुईं. यह सिलसिला लगातार चलता रहा.

भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में

1947 से अब तक संभल के अंदर 209 हिंदुओं की निर्मम हत्या हुई है. आजतक इन हिंदुओं के बारे में एक भी शब्द नहीं कहा गया. हमारा पुराण कहता है कि भगवान विष्णु का दसवां अवतार उसी संभल में होगा. 2 दिन तक सर्वे हुआ और कोई दिक्कत नहीं आई लेकिन जुमे की नमाज के दौरान जो तकरीर दी गई, उससे माहौल खराब हुआ. इसकी न्यायिक जांच कराई जा रही है. दूध का दूध और पानी का पानी सब सामने आएगा.

Related Articles

Back to top button