बाढ़ पीडि़त किसानों को 50 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार: जितेन्द्र भोलू
किसानों के खेतों व गांवों से वर्षा जल की निकासी शीघ्र करे सरकार
भिवानी, (ब्यूरो): हाल ही में हुई भारी बरसात के कारण पूरे प्रदेश में पानी निकासी न होने के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो चुके हैं। बरसात के पानी के कारण पूरे प्रदेश में 80 प्रतिशत किसानों की फसलें पानी खड़ा होने के कारण डूब कर बर्बाद हो चुकी हैं तथा कई गांवों में घरों में भी पानी खड़ा होने के कारण लोगों को भारी नुकसान हुआ सरकार इसकी भरपाई करे। यह बात युवा छात्र संघर्ष समिति के पूर्व प्रधान व समाजसेवी जितेन्द्र भोलू ने बाढ़ पीडि़त किसानों की सरकार से आर्थिक मदद की मांग करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीडि़त किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा प्रदान करे तथा जिन लोगों के घरों में पानी भरने मकानों में दरार आ गई इसके साथ-साथ उन्हें और भी भारी नुकसान हुआ है। सरकार उसका मुआयना करके उनके नुकसान की भरपाई करे ताकि इस संकट की घड़ी में वे अपने परिवार का पालन-पोषण अच्छे से कर सकें।




