राष्ट्रीय

नशे में दरोगा ने लखनऊ चौराहे पर कार चढ़ाई, पुलिसकर्मियों से बहस में उलझे

नए साल के जश्न में डूबी राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर आधी रात को उस समय सनसनी फैल गई, जब शराब के नशे में धुत एक दरोगा ने जमकर बवाल काटा. बाराबंकी पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर अमित जायसवाल सिविल ड्रेस में कार लेकर पहुंचे और ट्रैफिक बैरिकेडिंग देखकर बौखला गए. आरोप है कि उन्होंने कार बैरिकेड्स पर चढ़ा दी और ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए पुलिस ने हजरतगंज में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई थी, ताकि ट्रैफिक कंट्रोल रहे और लोगों के जश्न में खलल न पड़े. 31 दिसंबर की रात करीब 12:30 बजे अमित जायसवाल कार से हजरतगंज चौराहे पहुंचे. वहां तैनात सब इंस्पेक्टर ने उन्हें कार डायवर्ट करने को कहा तो वे भड़क गए.

नशे की हालत में बदसलूकी

नशे की हालत में उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की. मौके पर मौजूद सिपाहियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दरोगा चिल्लाने लगे और बहस करने लगे. हालात बेकाबू होते देख डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित को बुलाया गया. डीसीपी ने उनसे सवाल किया तो अमित जायसवाल उन पर भी चिल्ला उठे.

कार से शराब की बोतलें बरामद

जैसे ही डीसीपी कमलेश दीक्षित ने अपनी पहचान बताई, दरोगा का रौब खत्म हो गया. वे माफी मांगने लगे और गिड़गिड़ाने लगे. लेकिन नाराज डीसीपी ने कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें पुलिस जीप में लदवाकर हजरतगंज कोतवाली भेज दिया. डीसीपी के आदेश पर अमित जायसवाल को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया गया. उनकी कार से शराब की बोतलें बरामद हुईं और मेडिकल जांच कराई जा रही है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दरोगा का हंगामा साफ दिख रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अनुशासनहीनता और ड्यूटी पर तैनात साथियों की जान जोखिम में डालने के लिए आरोपी के खिलाफ सख्त विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button