हरियाणा

जल संकट के चलते शहर में पानी की राशनिंग शुरू, आज नहरों में पानी आने की संभावना

भिवानी। जनवरी की कड़ाके की ठंड में भी शहर में गंभीर पेयजल संकट पैदा हो गया है। महम रोड स्थित पुराने जलघर और निनान जलघर के वाटर स्टोरेज टैंकों में पानी की मात्रा न्यूनतम है। पानी की कमी के कारण जनस्वास्थ्य विभाग अब शहर में नियमित पेयजल सप्लाई नहीं दे पा रहा है। इसी वजह से शहर में पानी की राशनिंग शुरू कर दी गई है। अब दो दिन छोड़कर एक दिन ही पानी की आपूर्ति दी जा रही है जिससे शहर के आधे क्षेत्रों में संकट गहरा गया है।

यदि पांच जनवरी को नहरों में पानी समय पर पहुंच जाता है तो सात जनवरी से शहर में नियमित पेयजल सप्लाई शुरू हो जाएगी। अन्यथा पानी देर से आने की स्थिति में तीन दिन बाद ही शहर की पेयजल समस्या का समाधान हो पाएगा। दरअसल शहर में पुराना जलघर, निनान जलघर और डाबर जलघर से ही पेयजल आपूर्ति की जा रही है। पुराना जलघर और निनान जलघर नहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित हैं जिसके कारण इन दोनों जलघरों में पर्याप्त नहरी पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इन जलघरों से शहर की आधे से अधिक आबादी क्षेत्र को पानी मिलता है जबकि शेष क्षेत्र में जूई नहर के पास स्थित डाबर जलघर से सप्लाई होती है।

निनान और पुराने जलघर से दो दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई की जा रही है। डाबर जलघर से फिलहाल नियमित पानी की आपूर्ति है। यदि पांच जनवरी को नहरों में पानी नहीं पहुंचा तो डाबर जलघर से भी पानी की राशनिंग शुरू हो सकती है।

नहरों में पर्याप्त पानी न पहुंचने के कारण टैंक रह जाते हैं खाली

शहर के पुराने जलघर में पर्याप्त पानी स्टोर करने के लिए वाटर स्टोरेज टैंक मौजूद हैं लेकिन नहरी पानी पर्याप्त मात्रा में न पहुंचने के कारण टैंक अक्सर आधे खाली रह जाते हैं। निनान जलघर में भी यही स्थिति है। यदि समय पर नहरों में पानी नहीं आता तो दोनों जलघरों से राशनिंग करनी पड़ती है। इस बार भी टैंकों में पर्याप्त पानी स्टोर न होने के कारण शहर में पानी की राशनिंग लागू की गई है।

पुराना जलघर और निनान जलघर के टैंकों में पानी की कमी के कारण पानी की राशनिंग की गई है। पांच जनवरी को नहरों में पानी पहुंचने की उम्मीद है जिसके बाद ही शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू हो पाएगी। हालांकि जिन क्षेत्रों में अधिक पेयजल किल्लत है वहां विभाग टैंकरों से भी पानी सप्लाई करने का प्रयास कर रहा है।

Related Articles

Back to top button