जल संकट के चलते शहर में पानी की राशनिंग शुरू, आज नहरों में पानी आने की संभावना

भिवानी। जनवरी की कड़ाके की ठंड में भी शहर में गंभीर पेयजल संकट पैदा हो गया है। महम रोड स्थित पुराने जलघर और निनान जलघर के वाटर स्टोरेज टैंकों में पानी की मात्रा न्यूनतम है। पानी की कमी के कारण जनस्वास्थ्य विभाग अब शहर में नियमित पेयजल सप्लाई नहीं दे पा रहा है। इसी वजह से शहर में पानी की राशनिंग शुरू कर दी गई है। अब दो दिन छोड़कर एक दिन ही पानी की आपूर्ति दी जा रही है जिससे शहर के आधे क्षेत्रों में संकट गहरा गया है।
निनान और पुराने जलघर से दो दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई की जा रही है। डाबर जलघर से फिलहाल नियमित पानी की आपूर्ति है। यदि पांच जनवरी को नहरों में पानी नहीं पहुंचा तो डाबर जलघर से भी पानी की राशनिंग शुरू हो सकती है।
नहरों में पर्याप्त पानी न पहुंचने के कारण टैंक रह जाते हैं खाली
पुराना जलघर और निनान जलघर के टैंकों में पानी की कमी के कारण पानी की राशनिंग की गई है। पांच जनवरी को नहरों में पानी पहुंचने की उम्मीद है जिसके बाद ही शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू हो पाएगी। हालांकि जिन क्षेत्रों में अधिक पेयजल किल्लत है वहां विभाग टैंकरों से भी पानी सप्लाई करने का प्रयास कर रहा है।




