न्यूज़ डेस्क हरियाणा । सोनीपत । हि.स. । हरियाणा के सोनीपत Sonepat के गांव कहैल्पा से कथूरा रोड पर कार में आग Car burn on road लगने से रोटी क्लब संचालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। वह पैतृक गांव कहैल्पा में परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद वापस गोहाना शहर स्थित घर जा रहे थे। सुबह उनके भतीजे गोहाना की तरफ जाने लगे तो चाचा की कार को जली Car Burn हालत में देखकर परिजनों को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस को अवगत कराया। कार में सीएनजी किट CNG Kit लगी थी। अंदेशा है कि सीएनजी लीक होने के बाद आग लगने से चालक अंदर ही जल गए। पुलिस ने शव के अवशेष एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से गांव कहैल्पा निवासी बलबीर सिंह (45) फिलहाल अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ गोहाना के देवीलाल नगर Devi Lal Nagar में रहते थे। उनकी माता व परिवार के सदस्य गांव में रहते हैं। वह अक्सर अपनी मां व परिवार के सदस्यों से मिलने आ जाते थे। वह मंगलवार को भी गांव में आए थे। गांव से देर रात वह कार में सवार होकर गोहाना के चले गए। हालांकि वह घर नहीं पहुंचे। उनकी पत्नी ने गांव में रह रहे उनके भतीजे को कई बार कॉल की, लेकिन उनका नंबर नहीं मिला। सुबह जब भतीजे से कॉल आने के मैसेज देखे तो उन्होंने अपनी चाची की कॉल की। तब बलबीर सिंह के रात को घर नहीं पहुंचने का पता लगा। बाद में उनके भतीजे सुबह साढ़े नौ बजे घर से गोहाना की तरफ जाने को निकले तो रास्ते में वैगन-आर Vegan R Car कार जली हालत में मिली। उन्होंने नंबर प्लेट देखकर चाची से कार का नंबर पूछा तो कार उनके चाचा की होने का पता लगा। उन्होंने परिवार के सदस्यों को अवगत कराया। साथ ही पुलिस को बुलाया। कार के अंदर उनके चाचा जिंदा जले मिले। शव जलने के बाद ढांचा बन चुका था।
सूचना के बाद पहुंची बरोदा थाना पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव के अवशेष पोस्टमार्टम Post Mortam के लिए भिजवा दिए हैं। पुलिस ने परिजनों के बयान पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने बयान दर्ज कराए हैं कि रात को घर लौटते समय सीएनजी लीक होने व फिर आग लगने से बलबीर सिंह जिंदा जल गए। बलबीर सिंह रोहतक में रोटी क्लब चलाते थे।