हरियाणा

स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था देह व्यापार का गोरखधंधा, ‘धंधे’ के लिए पंजाब से आती थी महिलाएं

महिलाओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मैनेजर व मालिक जबरदस्ती उनसे यह गलत काम करवाते हैं

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । टोहाना । हि.स. । हरियाणा के फतेहाबाद जिले  Distt. Fatehabad  के अन्तर्गत टोहाना शहर थाना पुलिस ने टोहाना के चंडीगढ़ रोड स्थित गोल्डन सपा सेंटर Golden Spa Center पर छापेमारी करते हुए मालिक व मैनेजर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार डीएसपी शमशेर सिंह के पास सूचना आई थी कि मैनेजर पूजा व जींद के रहने वाले विकास पंजाब से महिलाओं को लाकर अनैतिक Sex worker काम करवाते हैं। देह व्यापार Sex Racket का गोरखधंधा स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा है।

डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम Ploice Team ने आगामी कार्रवाई करते हुए एक नकली ग्राहक तैयार किया और एक हजार रुपये देकर स्पा सेंटर में भेजा। जिस नकली ग्राहक को भेजा गया, उसे दो महिलाएं मिली। जिन्होंने फर्जी ग्राहक से एक हजार रुपये लेकर अनैतिक काम के लिए हामी भर दी। इसी बीच नकली ग्राहक ने पुलिस को इशारा कर दिया। पुलिस की टीम ने दबिश देकर जांच की। इसके बाद पुलिस ने छापा मारा तो मैनेजर व चार महिलाओं को काबू किया गया। मैनेजर की पहचान जींद के लुधाना निवासी आलम के तौर पर हुई है। महिलाओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मैनेजर व मालिक जबरदस्ती उनसे यह गलत काम करवाते हैं। पुलिस ने वहां से 2700 रुपये की नकदी बरामद की है। मैनेजर पूजा व मालिक विकास के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि गोल्डन स्पा सेंटर Golden Spa Center पर छापेमारी की गई है। यहां पंजाब से महिलाओं को लाकर अनैतिक काम करवाया जाता था। मैनेजर व मालिक पर केस दर्ज कर लिया गया है। आगामी जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button