एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली

दिल्ली पर मौसम का डबल अटैक! बारिश के बाद भी हवा खराब, येलो अलर्ट भी जारी

दिल्ली के मौसम का मिजाज बदल गया है, जहां रविवार शाम से कई इलाकों में बारिश शुरू हुई. बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाएं चलीं, जिसके बाद दिल्ली का मौसम बदल गया और सोमवार की सुबह सर्द रही. रविवार रात हुई बारिश और ठंडी हवाओं के चलने से दिल्ली में हल्की-फुल्की ठंड बढ़ी है. हालांकि सोमवार को हल्की धूप भी देखने को मिली लेकिन मौसम पहले से ज्यादा ठंडा हो गया है और तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार शाम हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं आगे तापमान 5 डिग्री तक गिरने की आशंका है. दिल्ली में इस बार बहुत ज्यादा ठंड अभी तक नहीं हुई है. दिसंबर लगने के बाद भी यहां का मौसम उतना ठंडा नहीं था. हालांकि रविवार को हुई बारिश के बाद मौसम ने करवट ली.

अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम

सर्दियों के मौसम में अब तक दूसरी बार रविवार को सबसे कम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अब माना जा रहा है कि आगे भी मौसम ठंडा रहेगा और घना कोहरा देखने को मिल सकता है. आज के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों में दिल्ली में कोहरा छाने की आशंका जाहिर की है, जहां 10 दिसंबर को हल्का कोहरा छाएगा और बाकी दिन थोड़ा ज्यादा कोहरा रहेगा.

खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI

दिल्ली में बारिश हुई, हवाएं चलीं और मौसम सर्द हो गया लेकिन दिल्ली का AQI अभी भी खराब श्रेणी में है. हालांकि बारिश और हवा से फर्क जरूर पड़ा और 300 से काफी कम AQI हो गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक सुबह 9 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 212 रहा. 200 से ऊपर AQI खराब श्रेणी में आता है, जिससे सांस की बीमारी वाले लोगों को ज्यादा परेशानी झेलने पड़ती है.

Related Articles

Back to top button