हरियाणा

हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, आज होगी सुनवाई

हरियाणा  : हरियाणा में अपनी मांगों को लेकर डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। उसके खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। इस पर हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा। याचिका दाखिल करते हुए पंचकूला निवासी अरविंदर सेठ ने हाई कोर्ट को बताया है कि सरकारी अस्पताल राज्य में मेडिकल सुविधाओं की रीढ़ हैं।

वहीं सरकार ने हड़ताल के असर को खत्म करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि डॉक्टरों की हड़ताल को देखते हुए गत 9 दिसंबर को सरकार द्वारा कुल 2543 वैकल्पिक डॉक्टरों की व्यवस्था की गई, जिसमें लगभग 456 डॉक्टर डीएमईआर से, 424 आयुष विभाग से, 67 ईएसआई से, 50 आयुष्मान भारत पैनल अस्पतालों से और 639 एनएचएम से हैं, जिन्होंने राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं।

Related Articles

Back to top button