हरियाणा

स्टॉप वोट चोरी अभियान के तहत भिवानी में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

सीबीएलयू के समक्ष चलाया हस्ताक्षर अभियान, करवाए युवाओं के हस्ताक्षर

भिवानी, (ब्यूरो): विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी मामले के खुलासे के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश भर में स्टॉप वोट चोरी अभियान पूरी जोर-शोर से चलाया जा रहा है, ताकि इस मामले को प्रत्येक जन तक पहुंचाकर भाजपा व चुनाव आयोग के इस लोकतंत्र विरोधी साजिश का पर्दाफाश किया जा सकें। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के सामने कांग्रेस ने वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान के तहत बड़ा प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कांग्रेस के शहरी जिला प्रधान प्रदीप गुलिया के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया और युवाओं के हस्ताक्षर करवाए। कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान वोट चोरी का मुद्दा उठाया था, जिसका असर अब हर जगह दिखने लगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी करवाई है, जिससे भाजपा की सरकार बन सकी। गुलिया ने कहा कि यह कदम लोकतंत्र की हत्या के समान है और कांग्रेस आमजन को इस बारे में जागरूक कर रही है। इस अवसर पर धीरज सिंह, ईश्वर प्रधान, ईश्वर मान, कुलवंत कोंटिया, जिला पार्षद रूपेंद्र ग्रेवाल, विजेंद्र सिवाच, डा. फूल सिंह धनाना, शिवकुमार चांगिया, अजय धनाना, प्रधान युवा कांग्रेस मनदीप सुई सहित अन्य युवा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button