बुरी नजर लगने पर मिलने लगते हैं ये 4 संकेत, न करें नजरअंदाज!

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिसकी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा या राहु कमजोर स्थिति में होता है तो उसे नजर बहुत जल्दी लग जाती है. कई बार लोगों के जीवन में अचानक परेशानियां बढ़ जाती हैं या फिर अजीब घटनाएं घटने लगती हैं, जो नजर दोष का संकेत हो सकता है. अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि नजर लगी है या नहीं, इसका कैसे पता करें. ज्योतिष में कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताया गया है जो बुरी नजर लगने पर महसूस होते हैं. आइए जानें नजर लगने के संकेत क्या हैं.
नजर दोष क्या होता है?
नजर दोष को आमतौर पर बुरी नजर कहा जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, किसी व्यक्ति या चीज पर किसी की नकारात्मक ऊर्जा या बुरी दृष्टि पड़ने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. नजर दोष के कारण शारीरिक, मानसिक या आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं.
हाथ-पैर के नाखून खराब होना
ज्योतिष के मुताबिक, अगर आपके हाथ और पैर के नाखून अचानक खराब होने लगें या टूटने लग जाएं, तो समझिए कि आपको नजर लगी है. यह किसी की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव हो सकता है.
कौए का हड्डी फेंकना
धार्मिक मान्यता के अनुसार, अगर आपके घर में कौआ आकर कोई हड्डी फेंक जाए तो यह बहुत ही बुरा संकेत है. इसका मतलब है कि आपको बुरी नजर लग गई हैं. ऐसा होने पर नजर दोष दूर करने के उपाय करने चाहिए.
बेचैनी और तनाव होना
ऐसा माना जाता है कि बुरी नजर लगने पर व्यक्ति को रात में नींद नहीं आती है, बिना किसी कारण तनाव और सिर दर्द बना रहता. बुरी नजर लगने पर आए दिन व्यक्ति किसी न किसी परेशानी से घिरा रहता है.
रात को बुरे सपने आना
ज्योतिष की मानें तो रात में बुरे सपने आना भी यह संकेत देता है कि किसी की नकारात्मक ऊर्जा ने आपको घेर रखा है या फिर आप आपको नजर दोष लग गया है. रात को सोते समय अचानक आंख खुलना या कोई अजीब सी आवाज का आना नजर लगने का संकेत हो सकता है.