हरियाणा

विभिन्न मांगों को लेकर ह.प्रा.टी एसोसिएशन की बैठक आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन स्थानीय हुडा पार्क में एसोसिएशन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगबीर कासनिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन  जिला प्रधान राजेश कालुवास ने किया। उन्होंने शिक्षा विभाग से मांग करते हुए कहा कि जेबीटी अध्यापकों का स्थानांतरण तुरंत प्रभाव से किया जाए जोकि पिछले 9 वर्षों से नहीं हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने प्राथमिक स्तर पर एक कक्षा-एक अध्यापक की मांग की ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगबीर कासनिया ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सरकारी स्कूलों में दाखिला संख्या बढ़ाने का आहवान किया। उन्होंने बताया  कि आज अध्यापक वर्ग घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक कर रहा है जिस कारण से अभिभावकों का सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। जिला सहसचिव सुदेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि लंबे समय से जेबीटी अध्यापकों के एसीपी के मामले लंबित हैं जिनका शीघ्रातिशीघ्र निप्टान किया जाए और अध्यापकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लिया जाए। इस अवसर पर जिला महासचिव सुनील मंढाणा, प्रेस सचिव रामभगत सांगा, जिला उपप्रधान अनिल नागर, सलाहकार कुलदीप रोहिल्ला, जितेन्द्र बड़ेसरा, जयप्रकाश तंवर, अजीत पिलपिया, सुरेन्द्र तंवर, सुरेश बामला, जयसिंह बलियाली, सुरेश प्रजापति, सुदेश शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button