हरियाणा

जिला भिवानी बैडमिंटन सहित विभिन्न खेलों की शान

भीम स्टेडियम में हुआ तृतीय बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन 

भिवानी (ब्यूरो): यहां भीम स्टेडियम के नवनिर्मित बैडमिंटन हाल में जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उपायुक्त साहिल गुप्ता थे । कार्यक्रम में पहुंचने पर उपायुक्त का गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त साहिल गुप्ता ने कहा कि जिला भिवानी बैडमिंटन सहित बॉक्सिंग, हॉकी सहित विभिन्न खेलों में खिलाडिय़ों की खान है । जिला भिवानी के खिलाङी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाकर देश विदेश में हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। अग्रणी भूमिका निभाता है । हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन खिलाडिय़ों के हित में सभी कदम उठाने के लिए हमेशा तत्पर रहता है । उन्होंने कहा कि हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन किसी ना किसी खेल गतिविधि में भाग लेना चाहिए ताकि हमारा शरीर निरोगी व स्वस्थ रहे ।
जिला वेलफेयर बैडमिंटन एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पहले इस बैडमिंटन कोर्ट का बहुत बुरा हाल था जिस पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रैक्टिस करते थे जहां हमेशा चोट लगने का खतरा रहता था । इस पर बैडमिंटन खिलाडिय़ों की परेशानियों को देखते हुए जिला बैडमिंटन वेलफेयर एसोसिएशन भिवानी ने उपायुक्त से बैडमिंटन कोर्ट का पुनरुद्धार करने का अनुरोध किया । जिस पर जिला प्रशासन द्वारा भीम स्टेडियम स्थित बैडमिंटन कोर्ट का पुनरुद्धार किया गया है । जिला प्रशासन द्वारा पुनरुद्धार पर लगभग 30 लाख रुपए का खर्च करवाया गया है । यह सब हमारे जिले के उपायुक्त महोदय के खिलाडिय़ों के हित में किए गए प्रयासों से ही संभव हो पाया है ।जिसके लिए जिला बैडमिंटन वेलफेयर एसोसिएशन उपायुक्त का दिल की गहराइयों से हार्दिक धन्यवाद करती है ।
जिला सचिव व रेलवे कोच सतविंदर ने कहा कि जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा के विभिन्न आयु वर्ग जैसे अंडर-11, अंडर-13, अंडर-17, मेंस सिंगल्स, डबल्स, मिक्स डबल का आयोजन किया गया है जो 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहे हैं । खेलों के अंतिम दिन खिलाडिय़ों को आकर्षक इनाम, ट्रॉफी बैडमिंटन किट और स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया जाएगा ।
कार्यक्रम में मंच संचालन एसोसिएशन के जिला प्रेस सचिव व सिविल सर्जन ऑफिस भिवानी से हेल्थ इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद जांगड़ा ने किया । जिला कमेटी ने स्टेडियम में उपस्थित सभी सम्मानित जनता और उपस्थित सभी खिलाडिय़ों का यहां पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन किया। सांगवान डेफ ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता एवं अर्जुन अवार्डी रोहित भाकर, डेफ ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता महेश सिंहमार, गंगा बिशन जांगड़ा, सुमित नेशनल बैडमिंटन प्लेयर, क्रितेश, सुरेश कुमार , गौरव जैन, महेश कुमार काकू सहित काफी संख्या में बैडमिंटन खिलाङी और अभिभावक उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि उपायुक्त को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button