हरियाणा
– प्रदेश के बड़े गांवों में शहरों की तर्ज पर कॉलोनी काटकर सभी सुविधाएं दी जाएगी: विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
- मंत्री ने प्रशासन की तरफ से जिला स्तर पर तीन अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित
पवन शर्मा
भिवानी , (ब्यूरो):प्रदेश के विकास एवं पंचायत तथा खान एवं भूविज्ञान विभाग मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश के बड़े-बड़े गांवों में शहरों की तर्ज पर कॉलोनी काटी जाएगी और गांवों में शहरों की तर्ज पर सभी सुविधाएं देकर ग्रामीण विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रथम चरण में हरियाणा के एक हजार गांवों में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने, एक हजार गांवों में महिलाओं के मनोरंजन के लिए महिला सांस्कृतिक केंद्र खोलने तथा एक हजार गांव की फिरणियों को पक्का कर लाइटें लगवाई जाएंगी। प्रदेश के 19 हजार में से छ हजार तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। किसानों के लंबित ट्यूवल कनैक्शन भी दिए जाएंगे तथा गरीब परिवारों की छतों पर सोलर पैनल लगवाएं जाएंगे। प्रदेश के गरीब परिवारों को नि:शुल्क रिहायशी प्लाट दिए जाएंगे। पांच लाख गरीब परिवारों को मकान दिए जाएंगे।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में अपना संदेश दे रहे थे। इस दौरान ग्रुरुग्राम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भी प्रदेशवासियों को अपना संदेश दिया। मंत्री श्री पंवार ने कहा कि आज लाभपात्रों के खातों में सीधे रूप से पैसे भेजे जा रहे हैं और कोई बिचौलिया नही है, जबकि पहले लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। उन्होंने कहा कि वास्तव में लोकतंत्र वही है, जब पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने 25 दिसंबर 2014 को गुड गवर्नेस डे अर्थात सुशासन दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। लगातार 10 वर्षों से इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनहितकारी नीतियों की दूसरे प्रदेश भी अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण करके भारत को विश्व में मजबूत किया। उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीदों को अनुग्रह राशि प्रदान करने के साथ-साथ उनके पैतृक गांवों में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करवाकर शहीदों को सम्मान देने का कार्य किया।
भिवानी , (ब्यूरो):प्रदेश के विकास एवं पंचायत तथा खान एवं भूविज्ञान विभाग मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश के बड़े-बड़े गांवों में शहरों की तर्ज पर कॉलोनी काटी जाएगी और गांवों में शहरों की तर्ज पर सभी सुविधाएं देकर ग्रामीण विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रथम चरण में हरियाणा के एक हजार गांवों में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने, एक हजार गांवों में महिलाओं के मनोरंजन के लिए महिला सांस्कृतिक केंद्र खोलने तथा एक हजार गांव की फिरणियों को पक्का कर लाइटें लगवाई जाएंगी। प्रदेश के 19 हजार में से छ हजार तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। किसानों के लंबित ट्यूवल कनैक्शन भी दिए जाएंगे तथा गरीब परिवारों की छतों पर सोलर पैनल लगवाएं जाएंगे। प्रदेश के गरीब परिवारों को नि:शुल्क रिहायशी प्लाट दिए जाएंगे। पांच लाख गरीब परिवारों को मकान दिए जाएंगे।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में अपना संदेश दे रहे थे। इस दौरान ग्रुरुग्राम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भी प्रदेशवासियों को अपना संदेश दिया। मंत्री श्री पंवार ने कहा कि आज लाभपात्रों के खातों में सीधे रूप से पैसे भेजे जा रहे हैं और कोई बिचौलिया नही है, जबकि पहले लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। उन्होंने कहा कि वास्तव में लोकतंत्र वही है, जब पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने 25 दिसंबर 2014 को गुड गवर्नेस डे अर्थात सुशासन दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। लगातार 10 वर्षों से इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनहितकारी नीतियों की दूसरे प्रदेश भी अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण करके भारत को विश्व में मजबूत किया। उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीदों को अनुग्रह राशि प्रदान करने के साथ-साथ उनके पैतृक गांवों में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करवाकर शहीदों को सम्मान देने का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के फलस्वरूप केंद्र व हरियाणा में तीसरी बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है। सरकार निरंतरता से विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों में महिलाओं और पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिया गया है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व उनके स्वावलंबन के लिए प्रयासरत है, इसके लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बाजार सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। केंद्र सरकार ने ड्रोन दीदी के नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत लाखों महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर उनकी आय बढ़ाई जा रही है। सरकार वर्तमान काल में दो लाख सरकारी नौकरी देने का कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार पंडित मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को सुशासन दिवस के रूप में साकार कर रही है। सरकार की नीतियों से आज हर वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन की शिकायतों के समाधान के लिए सीएम विंडो जैसी सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने घर पर योजनाओं का लाभ देकर लोगों को जीवन सरल व आसान किया है। उन्होंने कहा कि आमजन के साथ-साथ विशेषकर किसानों को लेकर सुशासन की बात की जाए तो सरकार ने किसानों की खुशहाली के लिए अनेक नीतियां बनाई हैं।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा उनके घर द्वार पर जमीन की फर्द, सभी प्रकार की सामाजिक पेंशन, स्वामित्व योजना आदि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को ऑनलाइन कर पात्र व्यक्तियों को उनका लाभ सीधे उनके खातों में डाला गया है। किसानों के लिए भी फसल बेचने, फसल बीमा करवाने, फसल खराब होने पर उनकी खराबा राशि सीधे उनके खातों में डाला जा रहा है। पोर्टल के तहत ग्राम सचिवालयों में संचालित अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से सभी सेवाएं आनलाईन कर दी गई है। व्यक्तियों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते है, यह सब सुशासन व्यवस्था ही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई विभागों की कार्यप्रणाली ऑनलाइन हो गई, जिससे लोगों को दफ्तर, दस्तावेज व दरख्वास्त से निजात मिली है। वर्तमान में कई विभागों की कार्यप्रणाली ऑनलाइन हो गई, जिससे लोगों को दफ्तर, दस्तावेज व दरख्वास्त से निजात मिली है और प्रदेश में सुशासन स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। हरियाणा सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सुशासन की परिकल्पना को सही मायने में चरितार्थ किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकसित भारत के चार स्तम्भ युवा, किसान, महिलाएं व गरीबों के काम्या के लिए निरंतरता रही हैं। महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जा रहा है। युवाओं को पारदर्शी मेरिट के आधार पर बिना खर्ची-पर्ची के सरकारी नौकरी देकर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने देश के समक्ष एक मिसाल पेश की है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। सरकार द्वारा किसानों की 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़े वर्गों के लिए क्रीमीलेयर की वार्षिक आय सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये की है। हमारी सरकार ने भी इसे 8 लाख वार्षिक आय करने का निर्णय लिया है। हमारी सरकार ने चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये की मुफ्त इलाज सुविधा प्रदान की है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 70 वर्ष से अधिक आयु के हर व्यक्ति (चाहे वह किसी भी आय वर्ग का हो) को 5 लाख रुपये की मुफ्त इलाज सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है। हमने इसको हरियाणा में भी लागू करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने नए मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही 24 हजार युवाओं को बिना खर्ची बिना पर्ची के ग्रुप-सी की पक्की सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र जारी कर दिए थे। हमारी सरकार का अनुबंधित कर्मचारी सेवा सुरक्षा अध्यादेश, 2024 की तर्ज पर शेष श्रेणियों जैसे एक्सटेंशन लेक्चरर, इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलिटेक्निक की गेस्ट फैकल्टी जैसी अनेक श्रेणियों के अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाओं को सुरक्षित करने का एक और कानून बनाने का संकल्प है।
बॉक्स
– इस अवसर पर भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह बाल्मीकि, एडीसी हर्षित कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़, सदस्यता अभियान के संयोजक शंकर धुपड, सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा, एसडीएम महेश कुमार, सीटीएम विपिन कुमार, डीएसपी आर्यन चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य, डीएफओ डॉ. राजेश वत्स, डीएफओ सिंकदर सांगवान, बिजली निगम के एसई बिजेन्द्र लांबा, डीडीपीओ आशीष मान, डीआरओ सुरेश कुमार, अजय राठी, संजय रंगा, जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान, मंडल अध्यक्ष विनोद चावला, सोनू सैनी सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि सरकार पंडित मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को सुशासन दिवस के रूप में साकार कर रही है। सरकार की नीतियों से आज हर वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन की शिकायतों के समाधान के लिए सीएम विंडो जैसी सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने घर पर योजनाओं का लाभ देकर लोगों को जीवन सरल व आसान किया है। उन्होंने कहा कि आमजन के साथ-साथ विशेषकर किसानों को लेकर सुशासन की बात की जाए तो सरकार ने किसानों की खुशहाली के लिए अनेक नीतियां बनाई हैं।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा उनके घर द्वार पर जमीन की फर्द, सभी प्रकार की सामाजिक पेंशन, स्वामित्व योजना आदि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को ऑनलाइन कर पात्र व्यक्तियों को उनका लाभ सीधे उनके खातों में डाला गया है। किसानों के लिए भी फसल बेचने, फसल बीमा करवाने, फसल खराब होने पर उनकी खराबा राशि सीधे उनके खातों में डाला जा रहा है। पोर्टल के तहत ग्राम सचिवालयों में संचालित अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से सभी सेवाएं आनलाईन कर दी गई है। व्यक्तियों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते है, यह सब सुशासन व्यवस्था ही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई विभागों की कार्यप्रणाली ऑनलाइन हो गई, जिससे लोगों को दफ्तर, दस्तावेज व दरख्वास्त से निजात मिली है। वर्तमान में कई विभागों की कार्यप्रणाली ऑनलाइन हो गई, जिससे लोगों को दफ्तर, दस्तावेज व दरख्वास्त से निजात मिली है और प्रदेश में सुशासन स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। हरियाणा सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सुशासन की परिकल्पना को सही मायने में चरितार्थ किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकसित भारत के चार स्तम्भ युवा, किसान, महिलाएं व गरीबों के काम्या के लिए निरंतरता रही हैं। महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जा रहा है। युवाओं को पारदर्शी मेरिट के आधार पर बिना खर्ची-पर्ची के सरकारी नौकरी देकर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने देश के समक्ष एक मिसाल पेश की है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। सरकार द्वारा किसानों की 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़े वर्गों के लिए क्रीमीलेयर की वार्षिक आय सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये की है। हमारी सरकार ने भी इसे 8 लाख वार्षिक आय करने का निर्णय लिया है। हमारी सरकार ने चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये की मुफ्त इलाज सुविधा प्रदान की है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 70 वर्ष से अधिक आयु के हर व्यक्ति (चाहे वह किसी भी आय वर्ग का हो) को 5 लाख रुपये की मुफ्त इलाज सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है। हमने इसको हरियाणा में भी लागू करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने नए मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही 24 हजार युवाओं को बिना खर्ची बिना पर्ची के ग्रुप-सी की पक्की सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र जारी कर दिए थे। हमारी सरकार का अनुबंधित कर्मचारी सेवा सुरक्षा अध्यादेश, 2024 की तर्ज पर शेष श्रेणियों जैसे एक्सटेंशन लेक्चरर, इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलिटेक्निक की गेस्ट फैकल्टी जैसी अनेक श्रेणियों के अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाओं को सुरक्षित करने का एक और कानून बनाने का संकल्प है।
बॉक्स
– इस अवसर पर भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह बाल्मीकि, एडीसी हर्षित कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़, सदस्यता अभियान के संयोजक शंकर धुपड, सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा, एसडीएम महेश कुमार, सीटीएम विपिन कुमार, डीएसपी आर्यन चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य, डीएफओ डॉ. राजेश वत्स, डीएफओ सिंकदर सांगवान, बिजली निगम के एसई बिजेन्द्र लांबा, डीडीपीओ आशीष मान, डीआरओ सुरेश कुमार, अजय राठी, संजय रंगा, जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान, मंडल अध्यक्ष विनोद चावला, सोनू सैनी सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
– जिला स्तर पर प्रदान किए तीन पुरस्कार
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मंत्री श्री पंवार ने जिला स्तर पर तीन पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने जिला प्रशासन की तरफ से पहला पुरस्कार पीओआइसीडीएस को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार पुलिस साइबर क्राइम टीम और सिंचाई विभाग की टीम को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया। श्री पंवार ने कहा कि यह पुरस्कार अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्ठा व लग्र से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।