होटल में ठहरे कपल के कमरे से मचा हड़कंप, पुलिस ने तोड़ा बाथरूम का दरवाजा तो खुला चौंकाने वाला राज

करनाल: करनाल के निजी होटल के बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों लड़की ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम पहुँची मौके पर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की शुरू। सुबह कपल आकर ठहरा था होटल में, देर शाम होटल के बाथरूम में युवती ने फांसी का फंदा लगाया और आत्महत्या करली। शुरुवाती जांच में कपल दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
होटल स्टाफ के मुताबिक कपल सुबह करीब साढ़े 11 बजे होटल में ठहरा था। दोनों ने साथ में कमरा लिया, कुछ समय बाद व्यक्ति किसी काम से बाहर चला गया। शाम करीब पांच बजे जब वह लौटा, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज देने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिलने पर होटल प्रबंधन को सूचना दी गई। बाथरूम अंदर से लॉक गीजर की पाइप से बनाया फंदा लगाया हुआ था।
होटल स्टाफ विशाल ने बताया कि मास्टर चाबी से दरवाजा खोला गया तो युवती कमरे में नहीं थी, जब पुलिस की मौजूदगी में बाथरूम खोला गया, तो अंदर का नज़ारा देख सबके होश उड़ गए,युवती ने गीजर की पाइप से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली थी।पुलिस ने तत्काल शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती ने आत्महत्या क्यो की इस बारे में अभी तक कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने परिजनो से सम्पर्क किया है। फिलहाल अभी तक मामला क्या है इस बारे में कुछ भी नही पता चल सका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।




