हरियाणा

दादरी की सडक़ों का होगा सुधार, 85 किलोमीटर सडक़ों पर होंगे साढ़े 49 करोड़ खर्च : सुनील सांगवान

चरखी दादरी, (ब्यूरो): प्रदेश सरकार द्वारा चरखी दादरी हलका की 26 सडक़ों के सुधारीकरण के लिए साढ़े 49 करोड़ों रुपए की राशि मंजूर की है। करीब 85 किलोमीटर की सडक़ों का सुधारीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद है कि आगामी वित्त वर्ष में कार्य शुरू हो जाएगा। विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि चुनाव के दौरान दादरी के विकास का संकल्प लेते हुए विकास को आगे बढ़ाने का वायदा किया था। ग्रामीण दौरों के दौरान अनेक ग्राम पंचायतों द्वारा सडक़ सुधारीकरण के लिए मांग पत्र दिए थे। सडक़ सुधारीकरण के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा गया था। सीएम के निर्देशों पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा दादरी हलका की 26 सडक़ों का सुधारीकरण के लिए 49.19 करोड़ की राशि मंजूर करते हुए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि मंजूर सडक़ों में गांव सांकरोड़ से देवी मंदिर, पैंतावास कलां से अखत्यापुरा, सांवड़ से देवी मंदिर, कोहलावास रोड, बौंद से ऊण, बौंद से मालपोष, रणकोली से सांकरोड़, दादरी शहर के परशुराम चौक से तिकोना पार्क, बिरही से शिशवाला-तिवाला, छपार में पोलीटेक्नीक कालेज तक, हिंडोल से मानहेरू, खेड़ी सनवाल से महराणा, अचिना अप्रोच रोड, बिगोवा से माजरा, अचिना से बास, मेन रोड से कमोद, मेन रोड से मिर्च, िमर्च से सौंप-कासनी, सांजरवास से सांगा, सांजरवास से रानीला-अचिना, महराणा से जोहड़ मंदिर, इमलोटा से बिगोवा, लोहरवाड़ा से भागवी, अटेला पहाड़ी व अटेला कंला अप्रोच के अलावा गांव लांबा से सौंप-कासनी रोड शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button