रेवाड़ी में गाय ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, 20 मीटर दूर गिरे तीनों युवक
रेवाड़ी शहर में बाइक सवार तीन युवकों को एक गाय ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर से मारी कि तीनों युवक 20 मीटर दूर जाकर गिरे। इसमें दो युवकों को चोटें आई है। एक माह में गाय-सांड के हमले की ये तीसरी घटना है।
रेवाड़ी: रेवाड़ी शहर में बाइक सवार तीन युवकों को एक गाय ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर से मारी कि तीनों युवक 20 मीटर दूर जाकर गिरे। इसमें दो युवकों को चोटें आई है। एक माह में गाय-सांड के हमले की ये तीसरी घटना है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गाय बाइक सवारों पर अटैक करते हुए दिखाई दे रही है।
शहर के नया बाजार के पास दुकान चलाने वाले एक युवक अपने दो नौकर के साथ दुकान बंद करने के बाद घर की तरफ जा रहा था। गुर्जरवाड़ा चौक से माता चौक की तरफ जाते वक्त गली से अचानक तीन गाय निकली, जिसमें एक गाय ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों युवक 20 मीटर दूर तक घसीटते गए। सड़क पर गिरने के बाद आसपास के लोगों ने तीनों को संभाला। हादसे में दो युवकों को चोटें आई है। एक के हाथ तो दूसरे के पेट में चोट लगी। हालांकि दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। दो दिन पहले पॉश इलाके मॉडल टाउन में दो सांड बीच सड़क आपस में भिड़ गए थे, जिसकी वजह से दो कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी। आए दिन शहर में लावारिस घूमने वाले पशुओं के कारण लोग घायल हो रहे है।