उत्तर प्रदेश

सहकारिता मंत्री JPS राठौर ने किया मतदान, कहा- PM मोदी को मिल रहा है जनता का समर्थन

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने एसपी कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला है.....

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने एसपी कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला है। सहकारिता मंत्री का कहना है कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार में बड़े-बड़े फैसले लिए है। ठीक उसी तरीके से उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है। इस बार प्रचंड बहुमत से 400 के पार सरकार बनने जा रही है, ताकि बड़े-बड़े फैसले प्रधानमंत्री मोदी ले सके।

जानें शाहजहांपुर लोकसभा सीट से कौन-कौन है प्रत्याशी
शाहजहांपुर (अ.जा.) लोकसभा सीट के लिए कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी से अरुण कुमार सागर, समाजवादी पार्टी से ज्योत्सना गोंड, बहुजन समाज पार्टी से दोद राम वर्मा, राष्ट्रीय स्नातन पार्टी से किरण, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से प्रेमचंद, मानव क्रांति पार्टी से रमेश चन्द्र वर्मा तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में धर्मपाल, प्रदीप कुमार, मीना कश्यप, शिव कुमार हैं।

चौथे चरण में 130 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किस्मत
बता दें कि आज उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव- 2024 के चौथे चरण की 13 सीटें और विधानसभा उपचुनाव की एक सीट के लिए मतदान हो रहा है।  चौथे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (आरक्षित) लोकसभा सीटें आती हैं। चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों में 8 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 5 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। चौथे चरण के इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों की चुनावी तकदीर का फैसला दो करोड़ 46 लाख से अधिक मतदाता करेंगे।

ये भी पढ़ें….
– आपकी तरक्की के बंद दरवाजे सत्ता की मास्टर चाबी के माध्यम से खुल सकते हैं: मायावती

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 13 सीटों के लिए मतदान शुरु हो गया है। इसी को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि ‘पहले मतदान फिर जलपान’ का संकल्प लगातार जारी रखें। उन्होंने कहा कि आपकी तरक्की के बंद दरवाजे सत्ता की मास्टर चाबी के माध्यम से खुल सकते हैं।

Related Articles

Back to top button