एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

वंदे भारत को बंद कराना चाहती है कांग्रेस, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उठाए सवाल

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस की केरल इकाई के दावे का खंडन करते हुए कहा कि वंदे भारत रेलगाड़ियों में सीट बुकिंग 98 प्रतिशत है। कांग्रेस की केरल इकाई ने दावा किया था कि वंदे भारत रेलगाड़ियों में सीट बुकिंग केवल 50 प्रतिशत है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस की केरल इकाई के दावे का खंडन करते हुए कहा कि वंदे भारत रेलगाड़ियों में सीट बुकिंग 98 प्रतिशत है। कांग्रेस की केरल इकाई ने दावा किया था कि वंदे भारत रेलगाड़ियों में सीट बुकिंग केवल 50 प्रतिशत है।

वैष्णव ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, “यह कांग्रेस के झूठ के बुलबुले को फोड़ने का समय है। सात मई को वंदे भारत रेलगाड़ियों सीट बुकिंग 98 फीसदी रही…क्या कांग्रेस चाहती है कि वंदे भारत बंद हो जाए?” कांग्रेस की केरल इकाई ने बुधवार को कहा कि उसने भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट से रेलवे के बुकिंग डेटा का विश्लेषण किया।

इसने विभिन्न वंदे भारत ट्रेन में बुकिंग की स्थिति के स्क्रीनशॉट के साथ ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘हमने ‘वंदे भारत’ का बुलबुला फोड़ने का फैसला किया है। आईआरसीटीसी बुकिंग डेटा के विश्लेषण से पता चलता है कि 50 प्रतिशत से अधिक वंदे भारत रेलगाड़ियां या तो खाली रहती हैं या आंशिक रूप से भरी रहती हैं।”

Related Articles

Back to top button