उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस का पलटवार

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश को लेकर कहा कि मेरे जाने के बाद आदि कैलाश को पहचान मिली। इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि आदि कैलाश तब से है जब शिव का जन्म हुआ था। आदि कैलाश को लोग अब से नहीं सदियों से जानते हैं और पुजते हैं। इतना बड़ा झूठ जो व्यक्ति बोल सकता है भगवान का भी अपमान कर सकता है। वह व्यक्ति इस देश में क्या नहीं कर सकता। वह किसको गाली नहीं दे सकते। आदि कैलाश को क्या वही जानते हैं कि जब वह गए थे, आदि कैलाश को तभी पहचान मिली। आदि कैलाश तो अनादि काल से है उन्होंने ऐसी बात करके उत्तराखंड को भी कलंकित करने का काम किया है।

Related Articles

Back to top button