उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

शौचालय में गंदगी का अम्बार

रुद्रप्रयाग: आज हम आपको जनपद रुद्रप्रयाग के बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित घोलतीर बाजार में आम जनता को सोहुलियत पहुंचने के उद्देश्य को लेकर जिला पंचायत रुद्रप्रयाग द्वारा ढाई लाख की लागत से बनाये गये सार्वजनिक शौचालय की जमीनी तस्वीरें दिखा रहे, जहाँ स्वच्छ भारत अभियान की खुले आम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है, गंदगी का ऐसा आलम है कि यहाँ से गुजरने वालों को भी नाक-मुँह बंद करके जाना पड़ता है.जिला पंचायत का कोई भी कर्मचारी यहाँ देखने नहीं आता है.

आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग मुख्यालय से 12 किलोमीटर आगे बद्रीनाथ राजमार्ग पर घोलतीर बाजार के बीच में जिला पंचायत द्वारा निर्मित स्वच्छ भारत मिशन के तहत आम जनता एंव स्थानीय व्यापारीयो,यात्रा सीजन में तीर्थ यात्रीयों की सुविधा के साथ साथ स्वच्छ्ता बनाये रखने के लिए सार्वजनिक शौचालय तो बना दिया गया मगर इस शौचालय की हालत देखकर यहाँ बीमारी फैलने का डर ज्यादा सता रहा है.

*वहीँ ग्राम प्रधान बीरेंद्र राणा एंव स्थानीय व्यापारीयो का कहना है कि इस शौचालय की देख रेख करने वाला कोई नहीं है,शौचालय में इतनी गंदगी फैली है कि लोगों को मजबूरी में खुले में शौच करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा दिक्क़ते महिलाओं को झेलनी पड़ रही है. वहीँ रेल निर्माण कार्य में लगी कम्पनी द्वारा भी कैमिकल का सारा गंदा पानी शौचालय के अंदर घुस रहा जिससे और भी गंदगी फैल रही है*

वहीँ जब हमारे संवाददाता ने जिला पंचायत के संबंधित अधिकारीयों से इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने 2 दिनों के अंदर सफाई कर्मी भेजनें तथा शौचालय को साफ करवाने का आश्वासन दिया है, अब देखना होगा कि आम जनता को कब तक सुविधा दीं जाती है.

Related Articles

Back to top button