राष्ट्रीय न्यूज़ डेस्क । मुजफ्फरपुर । संवाददाता । बिहार Muzaffarpur Bihar में इन दोनों पिस्तौल और बाइक पर स्टंट stunt on bike कर रिल्स बनाने का फैशन चल चुका है। कभी किसी लड़की का पिस्टल लेकर रिल्स बनाने का वीडियो वायरल viral video होता रहता है, तो कभी किसी लड़के का पिस्टल लेकर भोजपुरी गाने Bhojpuri song पर रिल्स बनाने का सोशल मीडिया social media पर वीडियो वायरल होते रहते है। हालांकि पुलिस ऐसे मामलों में कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन इन जैसे युवक युवतियों पर पुलिस का कोई डर नहीं है।
इसी तरह का एक मामला मुजफ्फरपुर में भी सामने आया है, जहां एक लड़की का अश्लील भोजपुरी गाने adult bhojpuri song पर पिस्टल लेकर रिल्स बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हाथ में पिस्टल लिए एक लड़की का भोजपुरी गाना कोई ऐसा जिला नहीं जो मुजफ्फरपुर वालों से हिला नहीं। डायलॉग पर लड़की हथियार के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और उस लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।
दरअसल, सोशल नेटवर्किंग साइट social networking site पर इस लड़की के तीन वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे है। दो वीडियो में यह हथियार के साथ भोजपुरी डायलॉग पर रील बना कर उसे सोशल साइट पर अपलोड कर दी। जबकि सोशल साइट पर अपलोड तीसरे वीडियो में वह बाइक पर स्टंट करते नजर आती है, यह तीनों वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस के होश उड़ गए और पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला गया। उसके बाद उसके घर का पता लगाया गया। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि हथियार के साथ का वायरल वीडियो शहर के सिटी पार्क में बनाया गया है, जबकि, बाइक स्टंट stunt on bike का वीडियो पताही हवाई अड्डे का है।
पूरे मामले पर सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आया है और वीडियो सामने आने के बाद साइबर टीम को लगाया गया था। टीम ने वायरल वीडियो की जांच की है। उसमे हथियार जैसी चीज दिख रही है। लड़की को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।