उत्तर प्रदेश

Moradabad में कल किसान महासम्मेलन में शामिल होंगे CM Yogi, सुरक्षा के लिए तैनात होंगे तीन हजार पुलिसकर्मी

मुख्यमंत्री Yogi Adityanath शनिवार बिलारी में किसान महासम्मेलन में आएंगे। DIG Muniraj ji और SSP Hemraj Meena ने police अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री बिलारी में करीब एक घंटे मौजूद रहेंगे। हवाई पट्टी से कार्यक्रम स्थल तक सात ASP, 34 CO और करीब तीन हजार police कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

SSP Hemraj Meena ने बताया कि हवाई पट्टी से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। DM Manvendra Singh और SSP Hemraj Meena निर्माणाधीन हेलीपैड का जायजा लेने के लिए Dhakiya Naru गांव पहुंचे। DM ने हेलीपैड से प्रतिमा स्थल तक जाने के लिए चहारदीवारी का हिस्सा तुड़वाकर सड़क बनाने के निर्देश दिए।

साथ मंच और टेंट लगाने वालों के बारे में अधिकारियों ने जानकारी ली। जनसभा स्थल के पीछे बिजली लाइन हटाए जाने का काम देखने के बाद शाम तक काम पूरा करने के निर्देश दिए। रेलवे लाइन और Mundiya Bhikam गांव की ओर जा रहे रास्तों पर भी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

वहीं Mundiya Bhikam गांव के पास रेलवे लाइन के नीचे बनी पुलिया के रास्ते को ठीक कराने के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार शाम साढ़े छह बजे DIG Muniraj ji ने भी समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।

भीड़ जुटाने के लिए जाट महासभा ने झोंकी ताकत

अखिल Uttar Pradesh जाट महासभा की तहसील इकाई ने किसान दिवस के मौके पर 23 December को होने वाले समारोह और किसान महाकुंभ सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। राशन कोटेदार संघ व प्रधान संगठन ने भी गांवों में लोगों से संपर्क कर कार्यक्रम में आने का आह्वान किया।

बृहस्पतिवार सुबह से ही महासभा के Tehsil अध्यक्ष unil Lather के साथ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष Chaudhary Bhure Singh Fauji, Vinod Singh, Munendra Singh आदि पदाधिकारियों नेUdaipur, Bahadarpur, Tanda Amarpur, Ughanpur, Bhudawas, Hasanpur, Roop Patti, Sonakpur, Janakpur, Alinagar आदि गांवों का भ्रमण किया। साथ ही लोगों से समारोह में लोगों से पहुंचने की अपील की।

मुख्यमंत्री अब बरेली से बिलारी आएंगे

मुख्यमंत्री Yogi Adityanath 23 December को Mundhapande की जगह बरेली से बिलारी आएंगे। संशोधित कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को आंशिक तौर पर तब्दील कर दिया है। जिला प्रशासन के अनुसार 23 December को मुख्यमंत्री Yogi Adityanath Lucknow से 11.25 बजे बरेली हवाई अड्डे पर आएंगे।

वहां से हेलिकॉप्टर से 12.25 बजे बिलारी स्थित हेलिपैड पर पहुंचेंगे। 12.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर Chaudhary Charan Singh की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। 1.35 बजे मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से Najibabad के लिए जाएंगे। DM ने बताया कि मुख्यमंत्री Mundhapande एयरपोर्ट पर नहीं उतरेंगे।

Related Articles

Back to top button