राष्ट्रीय

दिवाली के बाद जयपुर की हवा में घुला जहर, पिंक सिटी की एयर रेड जोन में AQI 324 दर्ज

दीपावली के बाद से राष्ट्रीय राजधानी समेत कई कई शहरों में वायु गुणवत्ता खराब हुई है. प्रदूषण बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विजविलिटी भी घटी है. वहीं दीपावली के बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर में बढ़ते वायु प्रदूषण ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. जिले में अभी भी वायु गुणवत्ता करीब 300 के करीब बनी हुई है. हालांकि कुछ इलाकों में प्रदूषण की मात्रा कम है. दावा किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है.

दीपावली का त्योहार खत्म होने के बाद भी पिंक सिटी जयपुर की हवा जहरीली बनी हुई है. भिवाड़ी के बाद जयपुर भी रेड जोन में आया. पटाखों का शोर और आतिशबाजी का धुआं कम होने के बावजूद यहां की हवा में प्रदूषण की मात्रा कम नहीं हुई है. जयपुर शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के आसपास बना हुआ है. कहीं पर 300 से ज्यादा है तो कहीं उससे कुछ कम भी दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा प्रदूषण सबसे पाश इलाका कहे जाने वाले मानसरोवर में है. यहां आज दिन में AQI 324 रिकॉर्ड किया गया था.

इन इलाकों में भी बढ़े परेशानी

वहीं जयपुर के सीतापुर और मुरलीपुरा इलाकों में एक्यूआई लेवल पौने तीन सौ के करीब रिकॉर्ड किया गया. हालांकि यह लेवल भी हवा में प्रदूषण की बेहद खतरनाक मात्रा और गंभीर स्थिति वाली मानी जाती है. एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने से लोगों की आंखों में जलन और खांसी जैसी स्थिति हो रही वहीं इन इलाकों में लोगो को सांस लेने में दिक्कत और इचिंग की समस्या काफी बड़ी हुई है. ऐसी स्थिति में चिकित्सकों ने बच्चों बुजुर्ग और बीमार लोगों को बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकालने की सलाह दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि 2 दिन के बाद जयपुर का खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल धीरे-धीरेकमहोगा.

बुजुर्गों और बच्चों की दी गई सलाह

जानकारों ने बच्चों बुजुर्गों और बीमार लोगों को बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि दो दिन के बाद जयपुर के हालात धीरे-धीरे सामान्य होना शुरू हो जाएंगे. फिलहाल हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामनाकरना पड़ रहा है.

Related Articles

Back to top button