हरियाणा

हलवासिया विद्या विहार में अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के माध्यमिक विभाग में अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। मांँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। छात्रों ने बढ़-चढक़र प्रतियोगिता में भाग लिया तथा मनमोहक हाव, भावों के साथ अंग्रेजी में काव्य वाचन कर शानदार प्रस्तुति दी। अंग्रेजी आचार्या मनीषा व आचार्य मनोज कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कक्षा आठवीं की छात्रा आराध्या व गहना ने शानदार मंच संचालन किया। सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति अत्यधिक सराहनीय रही तथा निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कक्षा सातवीं की छात्रा नियति ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:- कक्षा सातवीं क से दीप्ति ने प्रथम, घ से आर्यन ने द्वितीय, यानिक सोनी ने तृतीय तथा हेजल ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। प्रशासक शमशेर सिंह अहलावत ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए सफल कविता पाठ प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई दी। प्राचार्य विमलेश आर्य ने सभी प्रतिभागी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर विद्यालय में विभिन्न क्रियाकलाप करवाए जाते हैं ।जिससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । साथ ही विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग ने भी छात्रों को बधाईयां देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया एवं अन्य विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आचार्या बबीता गर्ग,विनीता सोनी, कविता जिंदल, दीपिका एवं आचार्य अजीत कुमार अनिल मणि तथा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button