दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में झमाझम बारिश, जगह-जगह भरा पानीदिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में झमाझम बारिश, जगह-जगह भरा पानी

दिल्ली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. शुक्रवार रात दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. कई इलाकों में तो तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते जगह-जगह पानी भर गया है. वहीं सड़कों पर भी वाहनों की रफ्तार थम गई है. बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज के लिए आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. IMD ने बताया था कि दिल्ली और नोएडा में आज आंधी-बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का ये अनुमान सही निकला और रात में दिल्ली में झमाझम बारिश शुरू हो गई.
ये बारिश दिल्ली वालों के लिए राहत भरी है. कई दिनों से दिल्ली में तापमान अधिकतम 40 डिग्री के आसपास था. दिन में चिलचिलाती धूप में लोगों को बाहर निकलने में खासा परेशानी हो रही थी. वहीं रात में उमस भरी गर्मी ने लोगों की नींद बेहाल कर रखी थी. हालांकि अब जब बारिश हुई है तो लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है.
दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंचा
शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 4.2 डिग्री अधिक है. IMD ने दिल्ली में शाम को बारिश और आंधी-तूफान की आशंका जताई थी. दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. रात आठ बजे के करीब तेज आंधी के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिसने लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत दी.
दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम तक सामान्य बादल छाए रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को बहुत हल्की वर्षा, बूंदाबांदी और गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली चमकने और धूल भरी आंधी आने की संभावना है. शाम के समय 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और यह बढ़कर 60 किलोमीटर प्रतिघंटे तक भी हो सकती हैं.