Gamesहरियाणा

नेशनल प्रो कबड्डी लीग में सीबीएलयू के आशीष गिल और नीतेश  ने लहराया परचम

भिवानी, (ब्यूरो): चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी खेल, शिक्षा एवं अनुसंधान के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के एमपीएसई के विद्यार्थी आशीष गिल और नीतेश कुमार ने नेशनल प्रो कबड्डी लीग में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सुरेश मलिक ने बताया कि आशीष गिल नेशनल प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा की विजेता टीम के सदस्य हैं। आशीष गिल 2022 में भी यूनिवर्सिटी की कबड्डी टीम का सदस्य रहा है उस समय खेलों इंडिया में यूनिवर्सिटी टीम द्वितीय स्थान हासिल कर विजेता रही है। नीतेश कुमार विश्वविद्यालय से संबंधित महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय का विद्यार्थी है और नेशनल प्रो कबड्डी लीग में तमिल थैलीवास टीम का सदस्य है। नीतेश कुमार पिछले खेलों इंडिया में यूनिवर्सिटी की टीम के सदस्य थे। उस चैंपियनशिप में यूनिवर्सिटी टीम तृतीय स्थान हासिल कर विजेता रही है।नीतेश कुमार बेस्ट डिफेंडर घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के दोनों ही विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय और भिवानी का नाम रोशन किया है।  कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने विद्यार्थियों द्वारा अपनी प्रतिभा का परचम लहराने पर खुशी जाहिर करते हुए इसे विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। विश्वविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण एवं उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करवाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है। कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी,कुलसचिव डॉ ऋतु सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सुरेश मलिक ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

विजेता खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ।

Related Articles

Back to top button