भिवानी, (ब्यूरो): भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व अन्य वामपंथी पार्टियों की ओर से गृहमन्त्री अमित शाह द्वारा डा. भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के खिलाफ जिला उपायुक्त भिवानी के माध्यम से अमित शाह को बर्खास्त करने के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भिजवाया है । जिला उपायुक्त की ओर से ज्ञापन समाज कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार को सौंपा गया । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता व हमदर्द प्रात: स्थानीय ठा. बीर सिंह पार्क में इकट्ठे हुए तथा एक सभा की जिसकी अध्यक्षता पार्टी की जिला कमेटी सदस्य संतोष देशवाल ने की । सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश, सचिव मंडल सदस्य कामरेड अनिल कुमार व मा. जगरोशन ने कहा कि 18 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर बहस में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के बारे में बेहद अपमानजनक टिप्पणी की है , इससे पूरे देश की जनता की भावनाएं आहत हुई हैं । गृह मंत्री ने उस महान व्यक्ति के बारे हिकारत भरी टिप्पणी की है , जिनके नेतृत्व में संविधान सभा द्वारा देश का संविधान लिखा गया , जिसमें प्रत्येक भारतीय नागरिक को लिंग ,जाति , धर्म आदि के भेदभाव बिना समानता का अधिकार दिया । दलितों व महिलाओं को वे अधिकार दिए जो मनुस्मृति ने नकारे थे । उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह के पितृ संगठन आर एस एस ने संविधान निर्माण के समय भी इसका पूरा विरोध किया था और अब भी संविधान और संवैधानिक अधिकारों पर लगातार हमले कर रहे हैं । माकपा कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रदर्शन किया तथा विरोध स्वरूप जिला उपायुक्त कार्यालय भिवानी के सामने अमित शाह का पुतला फूंका । माकपा सचिव मंडल सदस्य करतार ग्रेवाल , राममेहर सिंह , का. ओमप्रकाश , का. अनिल कुमार , मास्टर जगरोशन , सुखदेव पालवास , माकपा नेता सज्जन कुमार सिंगला , मा. शेरसिंह , रणधीर कुंगड , रामफल देशवाल , चन्द्रभान , दलित व पिछड़े वर्ग नेता बलबीर सिंह सरोहा , सुरेश प्रजापति , दिलबाग जांगड़ा , युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान , किसान नेता सूबेदार धनपत ओबरा , प्रताप सिंह , नरेंद्र धनाना , नरेश शर्मा , राजेश कुंगड़ ने भी अपने विचार रखे ।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close