उत्तर प्रदेश
कानपुर की VIP रोड पर कार ड्राइवर का तांडव… सड़क पर लोगों को कुचलने की कर रहा था कोशिश, मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार रात वीआईपी रोड के पास तिलक नगर से एक कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार ड्राइवर गाड़ी को कुछ युवकों के ऊपर चढ़ाने की कोशिश कर रहा है. ड्राइवर युवकों को कुचलने की कोशिश करता नजर आ रहा है. वह कार से सड़क के किनारे बनी दुकानों में भी टक्कर मारता है. इस दौरान मौके पर हड़कंप मच जाता है.
बताया जा रहा है कि कार चालक का कुछ लोगों से विवाद हो गया था. इसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कार चालक कुछ युवकों को कुचलने की कोशिश कर रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जांच कर रही है.