एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

‘चुप्पी तोड़ें CM नीतीश कुमार’- वक्फ बिल पर बिहार विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, कार्यवाही स्थगित

संसद की तरह बिहार विधानसभा में भी विपक्ष की ओर से जोरदार हंगामा किया जा रहा है. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज बुधवार को तीसरा दिन है. तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के विधायक वक्फ संशोधन को लेकर सदन में लगातार हंगामा कर रहे हैं. विधायकों के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही को स्थगित भी करना पड़ा. विपक्ष का कहना है कि इस मसले पर सीएम नीतीश कुमार की अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए.

बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विधायकों ने विधानसभा पोर्टिको में जोरदार हंगामा किया. दरअसल, वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विधानसभा पोर्टिको में विपक्षी दलों के विधायकों ने मिलकर प्रदर्शन किया.

दोहरा मापदंड नहीं चलेगाः विपक्ष

दूसरी ओर, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल पर कहा, “वक्फ बोर्ड का जो बिल लाया गया है वो पूरी तरह से असंवैधानिक है. हमने इसका विरोध संसद में भी किया, यहां विधानसभा में भी कर रहे हैं और सड़कों पर भी करेंगे. हम किसी भी हालत में इस बिल को पास नहीं होने देंगे.”

Related Articles

Back to top button