Gamesस्पोर्ट्सहरियाणा

मुक्केबाज पूजा रानी व नुपुर श्योराण महिला विश्व चैंपियनशिप में दिखाएंगी दम

दोनों खिलाडिय़ों ने शिक्षिका मनीषा के हत्यारों की गिरफ्तारी की अपील की

भिवानी, (ब्यूरो): द्रोणाचार्य कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकादमी की दो महिला बॉक्सर पूजा रानी व नुपुर श्योराण इग्लैण्ड के लिए लिवर पुल में महिला विश्व चैंपियनशिप में अपने मुक्कों का दम दिखाएंगी। यह प्रतियोगिता 14 सितंबर तक आयोजित होगी दोनों बाक्सर पूर्ण तैयारी में हैं। जुलाई में कजाकिस्तान में आयोजित हुई महिला वल्र्ड कप में दोनों बॉक्सर नुपूर ने स्वर्ण व पूजा रानी ने स्लिवर पदक हासिल किए थे। अब ये दोनों खिलाड़ी युके के लिए रवाना हो चुकी हैं जहां पर इनकी 13 दिन की ट्रेनिंग शैफिल्ड शहर में होगी फिर ये 4 सितंबर से लिवरपुल में वल्र्ड चैंपियनशिप में भाग लेंगी। अकादमी कोच भीम अवार्डी संजय श्योराण ने बताया कि दोनों बॉक्सरों से पदक की उम्मीद है। इस अवसर पर अकादमी अध्यक्ष डा. एलबी गुप्ता, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़, अकामदी महासचिव प्रीतम दलाल, कैप्टन बनी सिंह ने दोनों खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी इसके साथ ही नुपूर व पूजा रानी ने इंगलैण्ड जाने से पहले शिक्षिका मनीषा के साथ हुए अत्याचार और उसकी निर्मम हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द पकडऩे की जिला प्रशासन व सरकार से अपील की।

Related Articles

Back to top button