राजनीति

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया

केंद्रीय बजट में प्रत्येक वर्ग के उत्थान एवं राष्ट्र हित की सोच को रखा गया सर्वोपरि : मुकेश गौड

भिवानी (ब्यूरो): हर बार की भांति इस बार भी मोदी सरकार आम व्यक्तियों की उम्मीदों पर खरा उतरी है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के विभिन्न वर्गो के लिए अनेक छूट का पिटारा खोला है। जिसके चलते देश की जनता ने राहत की सांस ली है। यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करदाताओं के लिए भारी छूट की है। इसमें जहां पहले 7 लाख पर टैक्स था, वही अब 12 लाख से कम वेतनभोगियों को कोई टैक्स नही देना होगा। इससे कर्मचारियों का 80 हजार के लगभग पैसा बचेगा। जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने कहा कि वेतनभोगियों को अब 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। 12 से 16 लाख पर 15 प्रतिशत टैक्स देय होगा। 16 लाख से 20 लाख पर 20 प्रतिशत तथा 20 से 24 लाख पर 25 प्रतिशत तथा 24 लाख से ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि बुजुर्गो के लिए उनकी आय पर होने वाली छूट 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख की गई है तथा टीडीएस की सीमा भी बढ़ाकर 6 लाख करके आमजन को टैक्स में बड़ी छूट दी है। गौड ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में नए स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ तक के लोन का प्रावधान किया गया है। छोटे उद्योगों के लिए 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाने का प्रावधान किया है। फसलों की उपज बढ़ाने हेतु प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना शुरू की जाएगी। इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा। राज्य सरकारों के सहयोग से देश के 100 जिलों में यह योजना चलाए जाने का प्रावधान भी बजट में किया गया है। अब नए स्टार्टप के लिए ऋण की सीमा 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ की गई है। इसके साथ ही महिल उद्यमियों को भी राहत दी गई है। वही किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन से बढ़ाकर 5 लाख की गई है तथा जल जीवन मिशन 2028 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे आमजन को सीधा लाभ पहुंचेगा। वही मैडिकल क्षेत्र में अगले पांच सालों में 75 हजार सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है। 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म किए जाने, कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती किए जाने, 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 किए जाने का प्रावधान भी बजट में किया गया है, जो स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा कदम है। नए एयरपोर्ट निर्माण तथा परमाणु ऊर्जा मिशन पर 20 हजार करोड़ रूपये खर्च करने का बजट का प्रावधान भी देश को प्रगति की ओर ले जाने वाला कदम होगा।

Related Articles

Back to top button