असीम गोयल के पैतृक गांव में बड़ा हादसा; मंदिर का छज्जा गिरने से 2 युवतियों की मौत, पंजाब की रहने वाली थी लड़कियां
हरियाणा के अंबाला में सोमवार को अचानक छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। हरियाणा के परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल के पैतृक गांव नन्यौला के देवी मंदिर परिसर में छज्जा के नीचे दबने से 2 युवतियों की मौत हो गई। जबकि, एक युवती की हालत नाजुक बताई जा रही...
हरियाणा के अंबाला में सोमवार को अचानक छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। हरियाणा के परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल के पैतृक गांव नन्यौला के देवी मंदिर परिसर में छज्जा के नीचे दबने से 2 युवतियों की मौत हो गई। जबकि, एक युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूचना मिलने के बाद नन्यौला चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। साथ ही घायल युवती को अंबाला सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायल युवती की पहचान सिमरन के रूप में बताई जा रही है। हादसे में जान गंवाने वाली दोनों युवती पंजाब के गांव तासलपुर की बताई जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, देवी मंदिर परिसर में लगभग 2 महीने पहले ही लेंटर डाला गया था। पंजाब की तीनों लड़कियां नन्यौला गांव में स्कूल में पढ़ने के लिए आती थीं। सोमवार को तीनों छात्राएं धूप से बचने के लिए लेंटर के नीचे छांव में खड़ी थीं। इसी दौरान अचानक लेंटर गिर गया, और ये हादसा हो गया।
जानकारी देते हुए SHO ऋषिपाल ने बताया की पंजाब के तसलपुर की रहने वाली 3 युवतियां जिनकी पहचान मनीषा, परमिंदर, सिमरन के रूप में हुई है ये तीनों कम्युनिटी सेंटर में पार्लर का फॉर्म भरने आई थी। इसके बाद बस की इंतजार में मंदिर में छज्जे के नीचे खड़ी थी और अचानक छज्जा गिर गया। जिसमें दो की मौत हो गई जबकि तीसरी घायल है।
निजी अस्पताल के डॉक्टर विकास शर्मा ने बताया की उनके पास एक पेशेंट आया था। जिसके ऊपर छत गिरने की बात कही जा रही है, लड़की का नाम सिमरन है और जब वे क्लीनिक आई थी तो उसके मुंह से खून निकल रहा था, सिर पर चोट थी। फिलहाल उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है।