लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, गाड़ियों की चेकिंग से लेकर शराब तस्करों पर रखी जा रही पैनी नजर
हरियाणा में लोकसभा चुनाव अपने चरम पर हैं, ऐसे में चुनावों को लेकर गोहाना में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। शहर में आने जाने वाले मुख्य मार्गो से लेकर शहर में पुलिस सुरक्षा को बढ़ा दिया है और बारीकी से गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।
हरियाणा में लोकसभा चुनाव अपने चरम पर हैं, ऐसे में चुनावों को लेकर गोहाना में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। शहर में आने जाने वाले मुख्य मार्गो से लेकर शहर में पुलिस सुरक्षा को बढ़ा दिया है और बारीकी से गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।
अधिकारियों की माने तो चुनाव के दौरान अवैध हथियारों व शराब की तस्करी पर उनकी पेनी नजर रहेगी गाड़ियों की चेकिंग के साथ-साथ उनकी वीडियो ग्राफी की करवाई जा रही है। इसके साथ साथ शहर व् गांव में जितने भी आराम लाइसेंस धारक है और उन्होंने अभी तक अपने हथियार नहीं जमा करवाए है उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये गए है।
चुनावों को लेकर पुलिस अलर्ट
बता दें कि हरियाणा के सोनीपत लोकसभा सीट पर छठवें चरण के अंतर्गत 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में और सोनीपत जिला दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमाओं से सटा हुआ है कई बार देखा गया है की यूपी और दिल्ली से शराब व अवैध हथियार आसानी सप्लाई कराए जाते हैं। जिसके चलते पुलिस ने पहले से ही इसको देखते हुए पुलिस सुरक्षा को बढ़ा दिया है और हाइवे पर पुलिस नाके लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही शराब व अवैध हथियारों की तस्करी पर नजर रखी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गोहाना पानीपत मार्ग पर मुंडलाना पुलिस चौकी, जींद मार्ग पर बुटाना चौकी, रोहतक मार्ग पर भैंसवान खुर्द चौकी पर नाके लगाकर वाहनों की जांच कर रही है। वाहनों में नकदी के अलावा शराब आदि तो नहीं सप्लाई हो रही है। चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिन लाइसेंस धारकों ने अपने हथियार थाने में जमा नहीं कराए है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश जिला उपायुक्त की ओर से आ चुके है, जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी।