घर में घुसने से पहले पी बीड़ी, बाद में अंदर जाकर ली AC की हवा…फिर इत्मीनान से गहने और कैश लेकर हुए फरार चोर

यमुनानगर: यमुनानगर जिले की छछरौली शिव कॉलोनी में दिनदहाड़े एक अजीबोगरीब चोरी की वारदात सामने आई है। परिवार के लोगों के मुताबिक चोर घर से कैश और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर गए। लेकिन चोरों ने हैरानी भरी हरकत की। चोर घर के सामने से ग्रिल से ऊपर चढकर अंदर घुसे और घर का दरवाजा तोड़कर घर में रखा कैश और गहने चोरी कर ले गए। चोरों ने घर में घुसने से पहले बीड़ी पी और उसका सबूत भी छोड़ गए। चोरों ने घर के अंदर AC चलाकर इत्मीनान से चोरी की घर के दोनों कमरों की अलमारी और बॉक्स खोलकर कीमती सामान अपने साथ ले गए। चोरों के हाथ शगन का लिफाफा भी लगा वह लिफाफे से सिक्के घर पर ही छोड़ गए और नोट उसमें से निकाल कर अपने साथ ले गए।
परिवार के लोगों का कहना है कि वह कपालमोचन गुरुद्वारा में माथा टेकने के लिए गए थे जैसे ही वह घर पहुंचे तो घर के सामने के गेट का दरवाजा टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था चोर गहनो के साथ-साथ कैश भी अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि घर से करीब 5 लाख की चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही छछरौली थाना प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया जिसमें एक बाइक पर4 संदिग्ध चोर पुलिस को दिखाई भी दिए हैं।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी पर तो कुछ नहीं बोल रही है। लेकिन छछरौली थाना प्रभारी जगदीश बिश्नोई दावा कर रहे हैं कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा। पुलिस के मुताबिक चोर घर के सामने के दरवाजे से अंदर घुसे और छत पर चढ़कर पीछे सीढ़ी लगाकर उतरकर फरार भी हो गए।