पंजाब

के पिता Balkaur Singh इस Seat से लड़ेंगे चुनाव! अभी-अभी आई बड़ी खबर

लोकसभा चुनावों को लेकर पंजाब की राजनीति गरमाई हुई है।

पंजाब डेस्कः लोकसभा चुनावों को लेकर  पंजाब की राजनीति गरमाई हुई है। इसी बीच दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की खबर आ रही है।  सूत्रों अनुसार कांग्रेस हाईकमान ने बलकौर सिंह को उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मना लिया है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस बलकौर सिंह को बठिंडा लोकसभा सीट से मैदान में उतार सकती है। हालांकि अभी इस तरह की आधकारिक घोषणा पार्टी की ओर से नहीं की गई है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिवंगत सिद्धू के छोटे भाई का जन्म हुआ है। परिवार में फिर से खुशियों ने दस्तक दी है, उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।  इसी बीच मीडिया द्वारा बलकौर सिंह से सियासत में आने के बारे पूछा गया था तो, जवाब में बलकौर सिंह ने कहा था कि मेरे साथ लाखों लागों की दुआएं, भावनाएं है, मैं उन लोगों की भावनाओं को बेचने वाला नहीं हूं।  लेकिन मैंने कभी नहीं कहा कि मैं सियासत में नहीं आऊंगा, फिलहाल मेरा अभी सियासत में आने का मन नहीं है।

साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव शुरू होने जा रहे है और लोगों से भी हाथ जोड़कर मेरी  विनती है कि वोट ध्यान से डाले और मेरी ना ही कांग्रेस, अकाली दल और ना आम आदमी पार्टी से किसी के साथ नाराजगी है। मैं सिर्फ अपने बच्चे के इंसाफ के लिए लडूंगा और लड़ता रहूंगा पर लोगों से अपील है कि वोट अपनी सोच समझ कर ही डाले।

Related Articles

Back to top button